Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ को इस सीजन का पहला करोड़पति मिल गया है. जी हां, लेटेस्ट एपिसोड काफी शानदार रहा और इसने दर्शकों को अपने सीट से हटने नहीं दिया. जम्मू-कश्मीर के रहने वाले चंद्र प्रकाश ने एक करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब दिया और एक करोड़ जीत गए. हालांकि उन्हें जैकपॉट सवाल का भी जवाब आता था, लेकिन वो श्योर नहीं थे और उन्हें खेल को बीच में छोड़ दिया. आपको बताते हैं कौन सा वो सवाल था.
चंद्र प्रकाश ने जीते 1 करोड़
‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में चंद्र प्रकाश पहले कंटेस्टेंट बने, जिन्होंने एक करोड़ रुपये जीत लिए. चंद्र प्रकाश की उम्र सिर्फ 22 साल है और अमिताभ बच्चन उनके खेल से काफी प्रभावित हुए. उनसे बिग बी ने 16वां सवाल पूछा कि, किस देश का सबसे बड़ा शहर उसकी राजधानी नहीं बल्कि एक बंदरगाह है, जिसका अरबी नाम शांति का निवास है. इसके चार ऑप्शन है-
- A) सोमालिया
- B) ओमान
- C) तंजानिया
- D) ब्रुनेई
- सही जवाब है- तंजानिया
जानें क्या था जैकपॉट सवाल
वहीं, ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में चंद्र प्रकाश से बिग बी ने सात करोड़ रुपये का सवाल पूछा. ये सवाल था- 1587 में उत्तरी अमेरिका में अंग्रेज़ माता-पिता से पैदा हुआ पहला रिकॉर्डेड बच्चा कौन था? इसके चार ऑप्शन है-
- A) वर्जीनिया डेयर
- B) वर्जीनिया हॉल
- C) वर्जीनिया कॉफी
- D) वर्जीनिया सिंक
- इसका सही आंसर है- वर्जीनिया डेयर.
चंद्र प्रकाश को इस सवाल का जवाब आता था, लेकिन वो श्योर नहीं थे. इस वजह से उन्होंने 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद खेलने छोड़ने का फैसला किया. अमिताभ बच्चन ने जब उनसे एक जवाब चुनने के लिए कहा तो उन्होंने ऑप्शन डी चुना और ये सही जवाब निकला. हालांकि चंद्र प्रकाश ने कहा कि वो श्योर नहीं थे इसलिए उन्होंने खेल छोड़ दिया. अगर वो खेल जाते तो, उनके नाम नया इतिहास बन जाता.