29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 16: बोकारो के त्रिशूल सिंह चौधरी इस सवाल पर अटके, जवाब जानते हुए इस वजह से खेल किया क्विट, जानें आंसर

कौन बनेगा करोड़पति 16 के होस्ट अमिताभ बच्चन ने बोकारो के एक कंटेस्टेंट के लिए पहली बार नियम में बदलाव किया. त्रिशूल सिंह चौधरी के साथ बिग बी ने खूब सारी बातें की.

Kaun Banega Crorepati 16: कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में झारखंड के बोकारो के त्रिशूल सिंह चौधरी नजर आए. त्रिशूल फास्टेस्ट फिंगर राउंड पास करके हॉट सीट पर बैठने में सफल रहे. त्रिशूल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और उन्होंने खेल के दौरान बताया कि वो शुरू में एनडीए में शामिल होना चाहते थे. खेल के दौरान बिग बी ने उनसे खूब हंसी-मजाक भी किया और साथ में खूब सारी बातें भी की. त्रिशूल अपने साथ 25 लाख रुपये लेकर गए. किस सवाल पर वो अटके, उस सवाल का जवाब पता है क्या आपको.

केबीसी 16 में त्रिशूल सिंह चौधरी ने जीते कितने लाख रुपये

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में त्रिशूल सिंह चौधरी ने 16 में से 13 सवालों के सही जवाब दिए और अपने साथ 25 लाख रुपये लेकर गए.

50 लाख के किस सवाल पर त्रिशूल सिंह चौधरी अटके

अमिताभ बच्चन ने त्रिशूल से 50 लाख का सवाल पूछा- कौन-से डॉक्यूमेंट को पूरी दुनिया में सबसे अधिक भाषा में ट्रांसलेट किया गया है? इस सवाल पर उन्होंने खेल छोड़ दिया. इसका सही जवाब है- ह्यूमन रिसोर्स. हालांकि इसका सही जवाब उन्हें पता था, लेकिन वो श्योर नहीं थे. जिसकी वजह से उन्होंने खेल क्विट कर दिया.

केबीसी 16 में त्रिशूल सिंह चौधरी के लिए बिग बी ने क्यों बदले नियम

केबीसी में त्रिशूल सिंह चौधरी ने खेल के दौरान बिग बी को बताया कि हकलाने की वजह से उन्हें गेम शो के कुछ हिस्सों के पार्ट को कैसे पार करेंगे. इसपर बिग बी ने उनसे कहा कि आपके लिए कुछ नियमों को हम मोडिफाई कर देंगे. बिग बी कहते हैं, “आपको जहां लग रहा है कि आप को दिक्कत होगी या कष्ट होगा, वहां हम संभाल लेंगे. जैसे कि किसी दोस्त को वीडियो कॉल करें, क्योंकि वहां समय की बंदी होती है, 45 सेकंड में उत्तर देना होता है, इसमे समय निकल जाने के कारण से प्रश्न जो है वो मैं पढ़ दूंगा और विकल्प दे दूंगा. सुपर संदूर की आप चिंता मत कीजिएगा हमें आप सिर्फ ए, बी, सी बोल दीजिएगा.. हम समझ जाएंगे. सर आप समस्या बोलिए बस हम उसका समाधान दे देंगे.”

Also Read- KBC 16 के इतिहास में हुआ पहली बार, बोकारो के त्रिशूल सिंह चौधरी के लिए BIG B ने बदले नियम, कहा- आपको…

Also Read- Kaun Banega Crorepati 16: पटना की निशा राज को अमिताभ बच्चन ने दिया स्पेशल गिफ्ट, कहा- हमको आपकी बातें सुनते…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें