KBC 16: इस सवाल पर अटके गुजरात के उत्कर्ष बक्शी, नहीं जीत पाए 25 लाख, क्या आपको आता है इस प्रश्न का जवाब

'कौन बनेगा करोड़पति 16' टीवी पर शुरू हो गया है. शो में गुजरात के उत्कर्ष बख्शी हॉटसीट पर आए. हालांकि उत्कर्ष 13वें सवाल का जवाब नहीं दे पाए. वो सवाल क्या था, आपको बताते हैं.

By Divya Keshri | August 13, 2024 8:44 AM
an image

Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन एक बार फिर से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन को लेकर लौट आए है. केबीसी 16, 12 अगस्त से शुरू हो गया है. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें गुजरात के उत्कर्ष बख्शी हॉटसीट पर बैठे दिखे. उत्कर्ष इस सीजन के पहले कंटेस्टेंट है, जो बिग बी के सामने हॉटसीट पर बैठे. उन्होंने गेम बहुत अच्छे से खेला, लेकिन 13वें सवाल पर वो अटक गए. वो सवाल क्या था, आपको बताते हैं.

उत्कर्ष बख्शी से बिग बी ने क्या पूछा खास सवाल?

‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में उत्कर्ष बख्शी को अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला. उत्कर्ष का सोनी टीवी ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बिग बी उनसे कुछ पर्सनल सवाल पूछते दिखे. बिग बी उनसे पूछते है, आपको भी है कोई खास. इसपर उत्कर्ष कहते हैं, सर, कोई सवाल आए ना आए, मुझे पता था ये सवाल आएग. बिग बी कहते हैं, बता दीजिए. आज के खेल के बाद आपके लिए लाइन लग जाएगी.

किस सवाल पर अटके उत्कर्ष बख्शी?

बिग बी ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में उत्कर्ष बख्शी से 13वां सवाल पूछते हैं, जो 25 लाख का होता है. ये सवाल होता है- महाभारत के अनुसार, किस भगवान ने अम्बा को एक माला भेंट की थी और कहा था कि जो इसे पहनेगा, वह भीष्म को मारेगा?

इस सवाल के क्या-क्या है ऑप्शन?

भगवान शिव, भगवान कार्तिकेय, भगवान इंद्र और भगवान वायु.

जानें क्या है सही जवाब?

इसका सही जवाब है- भगवान कार्तिकेय. हालांकि उत्कर्ष बख्शी को इसका जवाब नहीं पता था और उन्होंने लाइफलाइन ‘वाडियो कॉल अ फ्रेंड’ लिया. इसके बाद उन्होंने दूसरा लाइफलाइन ‘डबल डिप’ लिया. उत्कर्ष ने इसका जवाब भगवान वायु दिया और ये गलत हो गया. उत्कर्ष हार गए और वो अपने साथ वे 6 लाख 40 हजार रुपये लेकर गए.

Also Read- Kaun Banega Crorepati 16: करोड़पति बनने के लिए हैं तैयार, केबीसी के सेट से बिग बी ने शेयर की ये फोटो, बोले- वापस आ गया हूं

Also Read- KBC 16: हॉटसीट पर पहुंची दिपाली ने अमिताभ बच्चन को किया परेशान, बिग बी बोले- आपने कुछ…

Exit mobile version