25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ratan Tata: ‘अमिताभ, क्या मैं आपसे पैसे…?’ जब रतन टाटा की इस बात को सुन बिग बी को नहीं हुआ था यकीन

हाल ही 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में अमिताभ बच्चन ने रतन टाटा की तारीफ की. उन्होंने रतन टाटा से जुड़ा एक किस्सा भी बताया, जिसे आप नहीं जानते होंगे.

KBC 16: हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 16 में फराह खान और बोमन ईरानी कंटेस्टेंट बनकर आए थे. इस दौरान बिग बी के साथ फराह और बोमन ने खूब मस्ती की. साथ ही कई ऐसी बातों का खुलासा भी किया, जिसके बारे में दर्शक नहीं जानते होंगे. बिग बी ने एपिसोड के दौरान दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा से जुड़ा एक किस्सा बताया. उन्होंने रतन टाटा की जमकर तारीफ की. एक्टर ने बताया कि जब रतन टाटा ने उनसे कुछ पैसे उधार मांगे थे.

अमिताभ बच्चन ने की रतन टाटा की तारीफ

कौन बनेगा करोड़पति 16 का एक प्रोमो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें अमिताभ बच्चन, हॉट सीट पर बैठे फराह खान और बोमन ईरानी को रतन टाटा के बारे में बताते दिखे. बिग बी कहते हैं, क्या आदमी थे मैं बता नहीं सकता. बहुत ही सिंपल आदमी थे. एक बार हुआ ये कि हम दोनों एक ही जहाज में जा रहे थे लंदन. फाइनली एयरपोर्ट पर लैंड किए. अब जो लोग उनको लेने आए थे वह चले गए होंगे और दिखे नहीं उन्हें.

बिग बी बोले- यकीन नहीं हुआ कि…

आगे बिग बी ने बताया, रतन टाटा फोन बूथ गए कॉल करने के लिए. मैं भी उधर बाहर ही खड़ा था. थोड़ी देर बाद वह आए और मुझे यकीन नहीं हुआ कि उन्होंने जो कहा- अमिताभ, क्या मैं आपसे कुछ पैसे उधार ले सकता हूं. मेरे पास फोनकॉल करने के लिए पैसे नहीं है. इस प्रोमो वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ग्रेट पर्सन अद्भुत व्यक्तित्व. एक यूजर ने लिखा, वह महामानव थे. एक यूजर ने लिखा, एक जमशेदजी टाटा और एक अब्दुल कलाम सर ऐसे लोग थे जो हर किसी के दिल में बसे थे.

Also Read- Fact Check: झूठी निकली जया बच्चन की मां की मौत की खबर, अमिताभ बच्चन की सास को लेकर क्या बोला परिवार

Also Read- Fact Check: अभिषेक बच्चन और निमृत कौर के रिश्ते का क्या है सच? ऐश्वर्या राय की वायरल तसवीर का सच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें