KBC Juniors Registration 2022: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 14वां सीजन खबरों में बना हुआ है. हाल ही में केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया है, जिसमें जया बच्चन, अभिषेक बच्चन शामिल हुए थे. अब शो में जूनियर्स भी हॉटसीट पर आ सकेंगे. ‘केबीसी जूनियर्स 2022’ (KBC Juniors) शुरू होने जा रहा है और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर कौन बनेगा करोड़पति 14 का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इसके वीडियो कैप्शन में लिखा है, देश भर के बच्चे आएंगे इस मंच पर, जब शुरू होगा केबीसी जूनियर्स. 8-15 साल तक के बच्चों के लिए है ये सुनहरा मौका. पूछे गए सवाल का सही जवाब सोनी लिव एप के जरिए हमें आज रात 9 बजे से पहले भेजिए और केबीसी जूनियर में आने का मौका पाइए.
https://www.instagram.com/p/CjpQ7wVhdBd
-
मोबाइल फोन पर सोनी लिव ऐप को डाउनलोड कीजिए और फिर KBC जूनियर रजिस्ट्रेशन टैब क्लिक कीजिए.
-
फार्म में बच्चे का नाम, शहर, उम्र औऱ राज्य का नाम डाल दीजिए.
-
इसमें 8-15 साल के बच्चे भाग ले सकते है.
-
‘केबीसी जूनियर्स’ में भाग लेने के लिए बच्चे के पास जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रेडिडेंशल प्रूफ होना चाहिए.
-
‘केबीसी जूनियर्स’ 17 अक्टूबर तक चलेगा और इसमें सिलेक्ट होने के बाद टीम बच्चे से 15 दिन के अन्दर कॉन्टैंक्ट करेगी.
Also Read: Kaun Banega Crorepati 14 के हर एपिसोड के लिए अमिताभ बच्चन लेते हैं तगड़ी फीस, यहां जानिए
कौन बनेगा करोड़पति 14 में हाल ही में शाश्वत गोयल 75 लाख रुपये जीतकर अपने घर ले गए. शाश्वत 1 करोड़ रुपए जीत जाते है, जिसके बाद 7.5 सवाल के लिए भी खेलते है. इसमें वो इस सवाल का जवाब देते है, लेकिन ये आंसर गलत हो जाता है और वो नीचे गिरकर 75 लाख पर आ जाते है. शाश्वत दिल्ली के रहनेवाले है.
वहीं, अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन मनाया. बिग बी ने अपने बर्थडे पर मिले फैंस से प्यार के लिए शुक्रिया कहा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, जिन लोगों ने मुझे मेरे जन्मदिन पर अपार स्नेह दिया है, उनके प्रति मैं अपना आभार व्यक्त करता हूं. मैं सभी को जवाब नहीं दे सकता .. लेकिन मेरे दिल और आत्मा में सारा प्यार रहेगा.