KBC Play Along : घर बैठे बन सकते हैं लखपति, यहां देखें आज के विनर के लिस्ट
kbc play along 2020 winner list, app download, How To play : केबीसी के 12वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है. इस शो में आने वाली आम जनता की खुशियों की चाबी माने जाने वाले इस शो का हिस्सा सौकड़ों लोग बनना चाहते हैं. वैसे आपको बता दें कि कोरोना काल में भी कौन बनेगा करोड़पति गेम शो के जरीए आप घर बैठे लखपति बन सकते हैं. आपको बता दें कि शो को आकर्षक बनाने के लिए SonyLIV पर KBC Play Along (Play Along option on SonyLIV app) शुरू किया गया है जिसके तहत हर दिन 10 लखपति को चुना जाएगा. इस बार Har Din 10 Lakhpati बनने का मौका आपके पास होगा. कुछ ही देर में आज के 10 लकी विनर्स की घोषणा होगी.
kbc play along 2020 winner list, app download, How To play : केबीसी के 12वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है. इस शो में आने वाली आम जनता की खुशियों की चाबी माने जाने वाले इस शो का हिस्सा सौकड़ों लोग बनना चाहते हैं. वैसे आपको बता दें कि कोरोना काल में भी कौन बनेगा करोड़पति गेम शो के जरीए आप घर बैठे लखपति बन सकते हैं. आपको बता दें कि शो को आकर्षक बनाने के लिए SonyLIV पर KBC Play Along (Play Along option on SonyLIV app) शुरू किया गया है जिसके तहत हर दिन 10 लखपति को चुना जाएगा. इस बार Har Din 10 Lakhpati बनने का मौका आपके पास होगा. कुछ ही देर में आज के 10 लकी विनर्स की घोषणा होगी.
केबीसी प्ले अलॉन्ग के विनर की आज की लिस्ट
-
आशिष रंजन (मोतिहारी)
-
मंजीत कुमार( पटना)
-
मीत मेहता (वडोदरा)
-
पंकज अरोरा (बिकानेर)
-
रंजीत कुमार ( हाजीपुर)
-
संतोष रानसुभे (पुणे)
-
शासवत सोनी ( फरीदाबाद)
-
शोभा मनोज (मुंबई)
-
शुभम कुमार (नई दिल्ली)
-
उत्कर्ष ययाती (बेगुसराए)
8 अक्टूबर के केबीसी प्ले अलॉन्ग के विनर
संतोष हेगड़े (बेंगलुरू), पुष्कर महेंद्र (नोएडा), आशीष सिंघल (रायपुर), उज्जैनी चक्रवर्ती (शिलॉंग), अंशुमान मोहंते (पटना), निसर्ग शाह (वड़ोदरा), बिसाल रंजन जैन (बालनगीर), विवेक अग्रवाल (पंचकुला), मानस शर्मा (ग्रेटर नोएडा), शुभम जैन (वसीम)
7 अक्टूबर के केबीसी प्ले अलॉन्ग के विजेता
उत्कर्ष मिश्रा (रायपुर), आकांक्षा मंगल (आगरा), प्रदीप सेंगर (ग्वालियर), रोहित पटेल (जबलपुर), सुनिता देवी (देवघर), अंशुल गुप्ता (उमिया), अभिषेक कुमार (झांसी), मृणाल झा (जबलपुर), रश्मि सेंगर (ग्वालियर), शरत कुमार पंडा (भुवनेश्वर)
ऐसे खेल सकते हैं KBC Play Along
इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इन्वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.
How to Register For KBC Play Along 2020
मोबाइल पर प्ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से “केबीसी प्ले अलॉन्ग” पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्वीकृति दे. भाषा चुनें. ‘प्ले नाऊ’ ऑप्शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.
Posted By: Shaurya Punj