KBC Play Along : केबीसी दे रहा है प्ले अलॉन्ग खेलकर लखपति बनने का मौका, देखें आज के विजेताओं कि लिस्ट

kbc play along 2020 winner list, app download, How To play : केबीसी प्ले अलॉन्ग खेलकर अब दर्शक घर में बैठकर लखपति बन सकते हैं. केबीसी आपको दे रहा है मौका जिससे आप हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट की तरह ही सवालों के सही जवाब देकर विजेता बन सकते हैं. हर रोज कौन बनेगा करोड़पति 10 लोगो को मौका देता है लखपति बनने का. पिछले 20 सालों से शो को उनके द्वारा पेश किया जा रहा है और जादू बरकरार है. KBC Play Along (Play Along option on SonyLIV app) के तहत हर दिन 10 लखपति को चुना जाएगा. इस बार Har Din 10 Lakhpati बनने का मौका आपके पास होगा. कुछ ही देर में आज के 10 लकी विनर्स की घोषणा होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2020 10:14 PM

kbc play along 2020 winner list, app download, How To play : केबीसी प्ले अलॉन्ग खेलकर अब दर्शक घर में बैठकर लखपति बन सकते हैं. केबीसी आपको दे रहा है मौका जिससे आप हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट की तरह ही सवालों के सही जवाब देकर विजेता बन सकते हैं. हर रोज कौन बनेगा करोड़पति 10 लोगो को मौका देता है लखपति बनने का. पिछले 20 सालों से शो को उनके द्वारा पेश किया जा रहा है और जादू बरकरार है. KBC Play Along (Play Along option on SonyLIV app) के तहत हर दिन 10 लखपति को चुना जाएगा. इस बार Har Din 10 Lakhpati बनने का मौका आपके पास होगा. कुछ ही देर में आज के 10 लकी विनर्स की घोषणा होगी.

केबीसी प्ले अलॉन्ग विजेताओं की 19 अक्टूबर की लिस्ट

सोमी चौधरी

मुंगेर

सिद्धांत जैन

मध्य प्रदेश

अशुतोष मोहन

वाराणसी

प्रदीप कुमार दुबे

इंदौर

तरन्नुम मंजुल

लखनऊ

मालिनी राजेंद्र कदम

पुणे

संजय कुमार शर्मा

थाने

पुनीत कुमार गर्ग

सितारगंज

मोरेश्वर

धुले

जगदीश चांद

गुरुग्राम

केबीसी प्ले अलॉन्ग 16 अक्टूबर के विजेताओं कि लिस्ट

प्रियदर्शन सिंह

(त्रिवेंद्रम)

सिद्धार्थ शुक्ला

(नई दिल्ली)

चंद्र चूड़ मिश्रा

(मेरठ)

दीपेश गोयल

(मेहनसाना)

सिद्धार्थ स्वराज जैन

(दिल्ली)

अश्वल सिंह

(जोधपुर)

दीप नारायण प्रसाद

(जमशेदपुर)

राहुल गुप्ता

(राजस्थान)

राजेश महेश्वरी

(गुरुग्राम)

शिल्पी सिंह

(मुंबई)

अमिताभ बच्चन को मिलती है एक एपिसोड की इतनी फीस

महानायक अमिताभ बच्चन वैसे तो लोगों को करोड़पति बनाते आए हैं, पर क्या आपको पता है कि खुद बिग बी इस शो के लिए कितनी फीस लेते हैं. खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन एक एपिसोड के 3-5 करोड़ रुपये लेते हैं. दरअसल, पिछले साल केबीसी शुरू होने से पहले कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें कहा गया था कि अमिताभ एक एपिसोड के 2 करोड़ रुपये लेते हैं, जो कि अब बढ़ चुकी है. अब माना जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की एक एपिसोड की फीस 3 से 5 करोड़ रुपये है। हालांकि बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन खबरें तो यही हैं.

kbc play along 2020 winner list, app download, How To play : केबीसी प्ले अलॉन्ग खेलकर अब दर्शक घर में बैठकर लखपति बन सकते हैं. केबीसी आपको दे रहा है मौका जिससे आप हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट की तरह ही सवालों के सही जवाब देकर विजेता बन सकते हैं. हर रोज कौन बनेगा करोड़पति 10 लोगो को मौका देता है लखपति बनने का. पिछले 20 सालों से शो को उनके द्वारा पेश किया जा रहा है और जादू बरकरार है. KBC Play Along (Play Along option on SonyLIV app) के तहत हर दिन 10 लखपति को चुना जाएगा. इस बार Har Din 10 Lakhpati बनने का मौका आपके पास होगा. कुछ ही देर में आज के 10 लकी विनर्स की घोषणा होगी.

ऐसे खेल सकते हैं KBC Play Along

इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्‍तों और परिवार के सदस्‍यों को इन्‍वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.

How to Register For KBC Play Along 2020

मोबाइल पर प्‍ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से “केबीसी प्ले अलॉन्ग” पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्‍वीकृति दे. भाषा चुनें. ‘प्‍ले नाऊ’ ऑप्‍शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.

Posted By : Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version