KBC से 25 लाख की लॉटरी का ऑफर आपको भी मिला क्या? PIB Fact Check ने ऐसे किया ALERT

कौन बनेगा करोड़पति को लेकर कई बार लोगों के पास फेक कॉल और मैसेज आते है, जिसमे उनसे बैंक डिटेल, आधार नंबर मांगे जाते है. कई लोग ऐसे झांसे में फंस जाते है और उनके बैंक से पैसे उड़ जाते है. पीआईबी फैक्ट चेक ने केबीसी को लेकर नया अपडेट दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2022 2:24 PM

PIB Fact Check: कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) नए सीजन 14 के साथ टेलीविजन पर वापस आ गया है. अमिताभ बच्चन हॉटसीट पर बैठे कंटस्टेंट के साथ काफी मजाक-मस्ती भी करते हैं. केबीसी शो काफी लोकप्रिय है और इसके नाम से धोखाधड़ी के मामले काफी सुनने में आते है. ऐसे में कई बार बिग बी लोगों को गेम के दौरान सावधान भी करते है.

KBC SCAM ALERT 

कौन बनेगा करोड़पति के नाम से कई फ्रॉड मैसेज और कॉल लोगों को आते है. ऐसे कई केस सामने आए है, जिसमें लोगों को बताया जाता है कि उन्होंने लाखों का लॉटरी जीता है. उनसे उनके बैंक डिटेल, आधार नंबर मांगे जाते है. हालांकि लोग इससे सतर्क हो गए है, लेकिन कई बार कुछ लोग इसके झांसे में आ जाते है. अगर आपको भी ऐसा कोई कॉल या मैसेज आए तो आप तुरन्त सावधान हो जाए.


PIB FACT CHECK

पीआईबी केबीसी को लेकर हर बार लोगों को फ्रॉड कॉल और मैसेज से बचने के लिए कहता है. इस बार पीआईबी ने एक फनी वीडियो ट्वीट किया है. इसमें लिखा है कि पीआईबी टीम नौवीं बार केबीसी लॉटरी धोखाधड़ी क्वेरी मिलने के बाद. इसमें एक लड़की दिख रही है और जैसे ही उसे सुनाई देता है कि, आपके नंबर पर आपको 25 लाख की लॉटरी लगी है. ये सुनते ही वो लड़की कैसेट निकलाती है और उसे तोड़ देती है.

Also Read: Kaun Banega Crorepati: सोशल मीडिया पर गाली मिलने से लेकर फेवरेट शो तक, बिग बी ने जब खोले बड़े राज

गौरतलब है कि कुछ समय पहले एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें पीएम मोदी, मुकेश अंबानी और अमिताभ बच्चन का फोटो लगा हुआ था और इसमें लिखा था कि, ‘नमस्कार दोस्तो आपके नंबर पर 25,00,000 की लॉटरी लगी है. ये लॉटरी केबीसी और जिओ डिपार्टमेंट की और से लगी है. जिसके बाद पीआईबी फैक्टचेक ने लोगों को सर्तक करते हुए पोस्टर को फेक बताया था.

Next Article

Exit mobile version