19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC के नए सीजन का रजिस्ट्रेशन शुरु, इन 5 महिला करोड़पति से सीखिये कैसे उन्होंने सपनों को पंख दिये

KBC- साल 2000 तारीख 3 जुलाई कौन बनेगा करोड़पति के पहले एपिसोड की शुरुआत स्टार प्लस पर हुई. जब ये शो शुरु हुआ तो शायद ही किसी ने सोचा था कि क्व‍िज शो लोगों को पसंद आएगा. लेकिन अमिताभ बच्चन ने इस शो के साथ इतिहास रच दिया. इस शो के अब तक 11 सीजन आ चुके हैं और 12वें सीजन का रजिस्‍ट्रेशन शनिवार शाम से शुरू हो चुका है. कई लोग शो में पहुंचने, हॉट सीट पर बैठने और सवालों का जवाब देते हुए करोड़पति बनने का सपना देखते हैं. हालांकि, यह सपना पूरा कुछ ही लोगों का हो पाया है. अब तक के 11 सीजन में पांच महिलाओं ने अपने ज्ञान औऱ बुदि्ध से शो में करोड़पति बनीं.

साल 2000 तारीख 3 जुलाई कौन बनेगा करोड़पति के पहले एपिसोड की शुरुआत स्टार प्लस पर हुई. जब ये शो शुरु हुआ तो शायद ही किसी ने सोचा था कि क्व‍िज शो लोगों को पसंद आएगा. लेकिन अमिताभ बच्चन ने इस शो के साथ इतिहास रच दिया. इस शो के अब तक 11 सीजन आ चुके हैं और 12वें सीजन का रजिस्‍ट्रेशन शनिवार शाम से शुरू हो चुका है. कई लोग शो में पहुंचने, हॉट सीट पर बैठने और सवालों का जवाब देते हुए करोड़पति बनने का सपना देखते हैं. हालांकि, यह सपना पूरा कुछ ही लोगों का हो पाया है. अब तक के 11 सीजन में पांच महिलाओं ने अपने ज्ञान औऱ बुद्धि से शो में करोड़पति बनीं. तो आइये आपको बताते हैं उन महिलाओं के बारे में जो इस शो में खाली हाथ आई और करोड़पति बन कर गईं. साथ ही लोगों को हौसला दिया कि कैसे वो अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं.

Also Read: Kaun Banega Crorepati 12 registration: अभिताभ बच्चन ने पूछा आयुष्मान की फिल्म से जुड़ा दूसरा सवाल, क्‍या आपको आता है जवाब?

बबीता ताड़े (सीजन-11 विनर)

कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन में महाराष्ट्र के अमरावती की रहने वाली बबीता ताड़े (Babita Tade) ने एक करोड़ रुपये जीते थे. बबीता अमरावती के पंचकुला के पंचाफुलेबाई हरने स्कूल में मिड-डे मील बनाती हैं. इस काम के लिए उन्हें महीने में सिर्फ 1500 रुपये मिलते हैं.

बबीता ने शो पर खुलासा किया था कि वह दुनिया भर में होने वाली घटनाओं से खुद को अपडेट रखने के लिए सिर्फ अखबार पढ़ती हैं. बबीता के पति इसी स्कूल में चपरासी हैं. उन्होंने शो में हर एक सवाल बहुत सोच-समझ कर दिया था. बबीता ने शो में कहा था कि इस शो को जीतकर वो ये साबित करना चाहती है कि एक खिचड़ी बनानी वाली भी अपने सपने पूरे कर सकती हैं. अमिताभ बच्चन ने उन्हें शो के दौरान एक फोन गिफ्ट किया था.

विनीता जैन (सीजन-10 विनर)

असम की विनीता जैन 2 अक्टूबर को कौन बनेगा करोड़पति सीजन-10 की पहली महिला करोड़पति बनीं थी. असम की विनीता एक ट्यूशन टीचर हैं. केबीसी सीजन-10 में विनीता से एक करोड़ का सवाल पूछा गया था, जिसका सही जवाब देकर वो करोड़पति बनीं थी.

उन्होंने शो के दौरान बताया था कि, साल 2003 की बात है. मेरे पति बिजनेस के सिलसिले में बाहर जाते रहते थे. एक दिन वो घर नहीं लौटे. पता चला कि उनका अपहरण कर लिया गया है. उन दिनों चरमपंथियों का खौफ रहता था. हम भी उसी चपेट में आ गए. मेरे घरवालों ने कोई कमी नहीं छोड़ी. कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें. हालात से समझौता करते हुए हमने सोचा कि इंतजार करते हुए हमें आगे बढ़ना होगा. मैंने सोचा कि पढ़ाने का काम ले लूं. घर पर भी रहूंगी और अपने बच्चों की देखभाल भी कर सकूंगी.” उन्होंने जीती रकम से अपने बेटे के लिए डेंटल क्लीनिक खोला. अभी वो एक स्कूल की प्रिसिंपल हैं.

Also Read: Mothers Day 2020: मां को याद करते हुए इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, मदर्स डे पर इन सेलेब्स ने भी शेयर की तसवीर

अनामिका मजूमदार (सीजन- 9 विनर)

केबीसी-9 की पहली करोड़पति जमशेदपुर की रहने वाली अनामिका मजूमदार बनी थीं. जब उनसे ये पूछा गया कि वो इन जीते गए पैसों से क्या करेंगी तो उन्होंने कहा कि वो केबीसी से मिले रुपयो को अपने एनजीओ पर खर्च करेंगी. दो बच्चों की मां अनामिका एक सोशल वर्कर हैं. ये ‘फेथ इन इंडिया’ नाम से एक एनजीओ चलाती हैं. अनामिका जब सोशल वर्क नहीं करतीं तो भी वो गरीब बच्चों को पढ़ाती थीं. अनामिका एक डांसर भी हैं और वो घर के पास वाली स्लम बस्ती के बच्चों को डांस सिखाती हैं.

सुनमीत कौर (सीजन-6 विनर)

केबीसी सीजन 6 की विनर सुनमीत की कहानी ने अमिताभ को काफी प्रभावित किया था. फैशन डिजाइनिंग की डिग्री के बाद भी सुनमीत के ससुराल वाले उन्हें डिजाइनिंग में आगे करियर नहीं बनाने दे रहे थे. लेकिन सुनमीत ने आशा नहीं छोड़ी. उन्होंने टिफिन सर्विस सेंटर खोला, हालांकि ये बिजनेस फ्लॉप रहा. इसके बाद उन्होंने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरु किया, जिससे उन्हें नॉलेज मिला और उसी के दम पर KBC सीजन-6 जीता. खुद के पैरों पर खड़े होने की कोशिश और ससुराल से सपॉर्ट न मिलने के अभाव में भी जिस कॉन्फिडेंस के साथ कौर ने जीत हासिल की उसने रियल लाइफ में भी कई लोगों को प्रेरणा दी. अब सुनमीत इंडिपेंडेंट हैं और अपना फैशन हाउस चला रही हैं.

Also Read: आखिर क्यों हुई मॉडल पूनम पांडे गिरफ्तार? जानें Lockdown में क्या हुई गलती

राहत तस्लीम (सीजन-4 विनर)

मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयार कर रहीं राहत तस्लीम केबीसी सीजन 4 में 1 करोड़ रुपये की राशि जीतने में कामयाब होते हुए करोड़पति बनी थीं. वे 2010 में प्रसारित हुए चौथे सीजन में करोड़पति बनी थीं. शो जीतने से बने पैसों से उन्होंने गारमेंट्स का एक शोरूम खोल लिया था. राहत ने एक बार मीडिया को इंटरव्यू में बताया था कि कई कंपनियों ने उन्हें शो जीतने के बाद अपने प्रॉडक्ट्स का ब्रांड एंबेस्डर बनने का न्यौता दिया था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था.

फिलहाल वे गारमेंट्स का बिजनेस चलाती हैं. तस्लीम ने माना था कि शो जीतने के बाद उनकी जिंदगी में बड़े बदलाव आए थे. तस्लीम मूलता गिरिडीह की निवासी हैं. उनके परिवार में उनके पति और बेटा हैं. कुछ साल पहले उनकी बेटी की शादी हो चुकी है. अब वो सऊदी अरब में अपने ससुराल में रहती है. उनका बेटा ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुका है और बिजनेस में हेल्प करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें