स्वंतत्रता आंदोलन में बिरसा मुंडा के योगदान को केरल के छात्रों ने किया याद, बनाया खास पोस्टर
महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के सम्मान में मालाबार क्रिश्चियन कॉलेज कालीकट के इतिहास के छात्रों ने एक बेहद ही शानदार बैनर बनाया है. इस बैनर के माध्यम से छात्रों की उनकी गौरव गाथा को याद करते हुए उन्हें श्रद्धाजंलि दी है.
15 नवंबर को देश महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की 140वीं जयंती मनाएगा. महान स्वतंत्रता सेनानी के सम्मान में मालाबार क्रिश्चियन कॉलेज कालीकट के इतिहास के छात्रों ने एक बेहद ही शानदार बैनर बनाया है. इस बैनर के माध्यम से छात्रों की उनकी गौरव गाथा को याद करते हुए उन्हें श्रद्धाजंलि दी है. इस बैनर का विमोचन मालाबार क्रिश्चियन कॉलेज के इतिहास विभाग के प्रमुख प्रो. वशिष्ठ ने किया. महाविद्यालय परिसर के अन्य छात्रों के लाभ के लिए बैनर कॉलेज में प्रदर्शित किया जाएगा. 15 नवंबर को कॉलेज में मलयालम में बिरसा मुंडा पर एक वीडियो फिल्म भी दिखाई जाएगी.
बिरसा मुंडा पर बनी हैं “उलगुलान-एक क्रांति”
बिरसा मुंडा पर कई फिल्में बनाई गई है और उनकी बहादुरी को दर्शाने की कोशिश की गई है. स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे नायक थे, जिनकी वीरता और शौर्य के किस्से आज भी रोमांचित करते है. बिरसा मुंडा के जीवन और संघर्षों पर आधारित फिल्म “उलगुलान-एक क्रांति” चर्चित फिल्म रही है. इसकी शूटिंग उनके ही कर्म क्षेत्र खूंटी, झारखंड में शूट की गई थी. इसके निर्माता-निर्देशक अशोक शरण हैं. इस फिल्म को पिछले साल इसे डिजिटली रिलीज किया गया. फिल्म के लेखक पंडित भूषण और पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष काड़िया मुंडा हैं.
बिरसा मुंडा की बायोपिक बनायेंगे पा. रंजीत
प्रसिद्ध तमिल फिल्म निर्माता पा. रंजीत अपने आगामी प्रोजेक्ट बिरसा के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं, जो बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित एक बायोपिक है. उन्नीसवीं सदी में अंग्रेजों के खिलाफ लोहा मनवाने वाले बिरसा मुंडा की इस फिल्म की घोषणा इसी साल की गई थी. पा. रंजीत को कबाली और काला जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. अपने बॉलीवुड डेब्यू के बारे में बात करते हुए फिल्म निर्माता ने सिनेमा एक्सप्रेस से कहा था, “मैं अपनी पहली हिंदी फिल्म के लिए इससे बेहतर प्रोजेक्ट नहीं चुन सकता था. फिल्म के पीछे स्क्रिप्टिंग और शोध की प्रक्रिया बहुत समृद्ध रही है.”
Also Read: Exclusive: क्षेत्रीय फिल्मों के साथ कदमताल कर रहा झॉलीवुड, बोले नागुपरी अभिनेता रोहित ‘आरके’
ऐसी कहानियां जो प्रेरणा देती हैं
उन्होंने आगे कहा, “मुझे बिरसा के जीवन और स्वतंत्रता दिलाने के लिए उनके दृढ़ विश्वास से प्रेरणा मिली है. शोध और पटकथा की प्रक्रिया के दौरान उनके धैर्य के लिए निर्माताओं को भी धन्यवाद देना चाहूंगा.” फिल्म का निर्माण शरीन मंत्री और किशोर अरोड़ा की नमः पिक्चर्स द्वारा किया जाएगा. फिल्म के बारे में बोलते हुए निर्माता शारीन मंत्री ने कहा, “नमः पिक्चर्स में, हम ऐसी कहानियां बताना पसंद करते हैं जो प्रेरणा देती हैं. टीम ने फिल्म के लिए गहन शोध किया है और हमारा लक्ष्य बिरसा की कहानी को बड़े पैमाने पर जीवंत करना है.”