16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KGF 2 एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने इस बॉलीवुड एक्टर की वजह से कर ली थी परिवार से लड़ाई, खुद किया खुलासा

केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty) एक बड़े समय की फिल्म शौकीन हैं और उन्हें बॉलीवुड फिल्में देखना बहुत पसंद है.

केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty) एक बड़े समय की फिल्म शौकीन हैं और उन्हें बॉलीवुड फिल्में देखना बहुत पसंद है. पिंकविला से बातचीत में श्रीनिधि ने खुलासा किया कि उनका जन्म मुंबई में हुआ था और 5 साल की उम्र में उनका परिवार मैंगलोर शिफ्ट हो गया था. उन्होंने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म को लेकर अपने पेरेंट्स के साथ लड़ाई के बारे में भी राज खोला.

श्रीनिधि शेट्टी (KGF Chapter 2) ने वेबसाइट से खास बातचीत में कहा, “मुझे याद है कि मैं अपने पेरेंट्स के साथ कुछ कुछ होता है देखने नहीं देने के लिए लड़ रही थी क्योंकि मैं छोटी थी.” श्रीनिधि बसों में सफर करते हुए बॉलीवुड फिल्में भी देखा करते थे. श्रीनिधि शेट्टी ने जोर देकर कहा, “मैं हमेशा इन फिल्मों को देखते हुए पर्दे के दूसरी तरफ रहना चाहता था.” श्रीनिधि शेट्टी की तरह, केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील भी बॉलीवुड के बड़े प्रशंसक हैं और उनके लीड स्टार यश का किरदार अमिताभ बच्चन की एंग्री-यंग-मैन भूमिकाओं पर आधारित है.

ट्रेलर लॉन्च में नील ने कहा, “जब हमने इस सीरीज को बनाना शुरू किया, तो पहला संदर्भ अमिताभ बच्चन सर जैसी फिल्म बनाने का था. मैं ‘एंग्री-यंग-मैन’ सिनेमा से बहुत प्रभावित हूं और मैं कुछ इसे दोहराने की कोशिश कर रहा हूं. निर्देशक ने आगे कहा, “हालांकि, मैं मनमोहन देसाई और सिप्पी के करीब कहीं नहीं जा सकता, लेकिन मैं उस आसपास रहने की पूरी कोशिश कर रहा हूं.”

यहां तक ​​कि यश ने भी कहा था कि वह हिंदी फिल्में देखते थे, प्रशांत जितना नहीं, लेकिन यहां तक कि वह इन मसाला एंटरटेनर्स पर भी विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा था, “हम विचार और उस तरह के सिनेमा से प्रेरित हैं. मुझे ऐसी फिल्में देखना पसंद है जो मुझे उम्मीद दे सकती हैं, या किक दे सकती हैं. यश ने आगे कहा, “मैं इन बड़े-से-बड़े सिनेमाघरों में जीवन के टुकड़े पर विश्वास करता हूं.”

Also Read: IIFA अवार्ड्स में परफॉर्म करेंगे कार्तिक आर्यन और सारा अली खान, एक्टर ने कही ये बात

यश की फिल्म की भिड़ंत थलपति विजय की बीस्ट से होगी. यश ने अपनी फिल्म बीस्ट के साथ क्लैश करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा, “ये तुलना मत करो. उन्होंने (विजय) ने सिनेमा के लिए बहुत कुछ किया है. वह मुझसे वरिष्ठ हैं. यह चुनाव नहीं है, यह सिनेमा है. यह है केजीएफ 2 वर्सेज बीस्ट नहीं… यह केजीएफ 2 और बीस्ट है. मैं विजय सर के लिए बहुत सम्मान करता हूं, और मैं निश्चित रूप से बीस्ट देखूंगा.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें