21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KGF फेम बीएस अविनाश का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे एक्टर, ट्रक ड्राइवर हिरासत में

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार सुबह करीब छह बजे अविनाश अनिल कुंबले सर्कल के पास से जा रहे थे तभी एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी. ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है.

केजीएफ सीरीज में अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेता बीएस अविनाश (BS Avinash Accident) का बुधवार को बेंगलुरु में एक कार एक्सीडेंट हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, अविनाश की कार मर्सिडीज बेंज एक ट्रक से टकरा गई. लेकिन सौभाग्य से वो बाल-बाल बच गये.

अविनाश की कार का एक्सीडेंट

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार सुबह करीब छह बजे अविनाश अनिल कुंबले सर्कल के पास से जा रहे थे तभी एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी. ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और कब्बन पार्क पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सुबह मार्निंग वॉक कर रहे लोगों ने अविनाश कार से बाहर निकालने में मदद की. रिपोर्ट्स की मानें तो अविनाश सुबह की कसरत के लिए जिम जा रहे थे.

KGF में निभाया था एंड्रयू का किरदार

यश-स्टारर KGF सीरीज़ में अविनाश ने एंड्रयू नामक एक किरदार निभाया था जो स्थानीय गिरोहों में से एक का बॉस था. केजीएफ के पहले भाग की तुलना में दूसरे भाग में उनकी बड़ी भूमिका थी. दिवंगत अभिनेता चिरंजीवी सरजा के जरिए अविनाश को केजीएफ फिल्मों में काम करने का मौका मिला. सरजा के एक दोस्त के माध्यम से, अविनाश फिल्म के छायाकार भुवन गौड़ा के संपर्क में आये थे जिन्होंने बदले में उन्हें प्रशांत नील से मिलवाया.

केजीएफ: चैप्टर 1 के बाद से ही आने लगे थे प्रस्ताव

अपने एक इंटरव्यू में अविनाश ने खुलासा किया था कि उन्होंने साल 2015 से केजीएफ: चैप्टर 1 के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि केजीएफ के पहले चैप्टर की रिलीज के बाद से उन्हें प्रपोजल आने शुरू हो गये थे.

Also Read: कृतिका देसाई का पीछा करनेवाले दोनों शख्स गिरफ्तार, खुद को पुलिसवाले बताकर रोकी थी एक्ट्रेस की कार, VIDEO
केजीएफ 2 ने बॉक्स ऑफिस पर की शानदार कमाई

गौरतलब है कि, प्रशांत नील द्वारा निर्देशित केजीएफ 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े थे. संजय दत्त ने इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभाई थी. दूसरे चैप्टर की स्टोरी रॉकी भाई (यश) की सफर के अगले पड़ाव की कहानी कहती है, जब वो एक सोने की खान के राजा के पास जाता है. फिल्म में रवीना टंडन भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर दुनिया भर में ₹1200 करोड़ से अधिक की कमाई की. निर्माताओं ने कंफर्म किया है कि सीरीज का अगला भाग पाइपलाइन में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें