सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखा है और 818.73 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ रजनीकांत की 2.0 को पीछे छोड़ते हुए सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने दुनिया भर में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. यश के अलावा एक्शन से भरपूर फिल्म में संजय दत्त मुख्य विलेन अधीरा के किरदार में दिख रहे हैं. वहीं रवीना टंडन रमिका सेन और श्रीनिधि शेट्टी ने रीना देसाई की भूमिका निभाई है जो यश का लव इंटरेस्ट है.
24 अप्रैल को फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबलन ने ट्वीट किया था, “#KGF2 ₹818.73 करोड़ के साथ यह फिल्म सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.” एक और ट्वीट में उन्होंने टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट शेयर की है.
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबलन ने टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट शेयर की है.
1. दंगल
2. बाहुबली 2
3. आरआरआर कमाई जारी है
4. बजरंगी भाईजान
5. सीक्रेट सुपरस्टार
6. पीके
7. केजीएफ चैप्टर 2 कमाई जारी है
8. 2.0
9. बाहुबली
10. सुल्तान
#KGF2 with ₹818.73 cr BEATS #2Point0's lifetime gross of ₹800 cr to become the SEVENTH highest grossing Indian movie.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) April 24, 2022
Top 10 HIGHEST grossing Indian movies#Dangal#Baahubali2#RRR*#BajrangiBhaijaan#SecretSuperstar#PK#KGFChapter2 *#2Point0#Baahubali#Sultan
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) April 24, 2022
वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार केजीएफ की हिंदी डब मूवी 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई हैं.
2014: पीके
2015: बजरंगी भाईजान
2016: सुल्तान
2016: दंगल
2017: टाइगर जिंदा है
2018: पद्मावत
2018: संजू
2019: वॉर
2022: केजीएफ 2
बाहुबली 2 [2017] इकलौती ऐसी फिल्म हैं जो 500 करोड़ क्लब में है.
₹ 300 CR CLUB & ITS MEMBERS…
⭐ 2014: #PK
⭐ 2015: #BajrangiBhaijaan
⭐ 2016: #Sultan
⭐ 2016: #Dangal
⭐ 2017: #TigerZindaHai
⭐ 2018: #Padmaavat
⭐ 2018: #Sanju
⭐ 2019: #War
⭐ 2022: #KGF2
🔥🔥🔥 #Baahubali2 [2017] is the *ONLY* film in ₹ 500 cr Club.#India biz. #Hindi pic.twitter.com/B7NpXPcE8q— taran adarsh (@taran_adarsh) April 24, 2022
Also Read: मलाइका अरोड़ा ने थाई स्लिट स्कर्ट में शेयर की ग्लैमरस तसवीर, वायरल फोटोज पर दिल हार बैठे फैंस, PHOTOS
बता दें कि, साल 2018 में रिलीज़ हुई अनवर्सेड 2.0 के लिए, एंथिरन (रोबोट) की अगली कड़ी थी, जो 2010 में आई ब्लॉकबस्टर तमिल साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म थी. सुपरस्टार रजनीकांत ने डॉ वसीगरन और ह्यूमनॉइड रोबोट चिट्टी के रूप में अपनी भूमिका को दोहराया. जबकि अक्षय कुमार ने शंकर निर्देशित में पाक्षी राजन नामक विलेन की भूमिका निभाई थी.