KGF 2 box office Collection: पहले दिन इतनी कमाई कर सकती है सुपरस्टार यश की फिल्म, जानें
सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 अपनी कमाल की सिनेमैटोग्राफी, धमाकेदार एक्शन और शानदार निर्देशन की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं.
सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 (KGF: Chapter 2) अपनी कमाल की सिनेमैटोग्राफी, धमाकेदार एक्शन और शानदार निर्देशन की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. वहीं रॉकिंग स्टार यश, संजय दत्त और रवीना टंडन के शानदार परफॉरमेंस ने ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ से उम्मीदों को एक और स्तर तक बढ़ा दिया है. हर कोई फ्रैंचाइज़ी के क्लाइमेक्स को लेकर उत्साहित है.
हालिया ट्रेलर रिलीज के साथ एक्शन से भरपूर फिल्म और अद्भुत परफॉरमेंस की एक और झलक देने के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करेगी.
केजीएफ: चैप्टर 2 के हिंदी वर्जन के बारे में बोलते हुए डीएनए से खास बातचीत में फिल्म और ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने कहा, “केजीएफ: चैप्टर 2 का हिंदी वर्जन पहले दिन लगभग 30-33 करोड़ रुपये की कमाई करेगा. कुल मिलाकर यह ग्रॉस होगा, नेट में सिर्फ हिंदी को मापा जाता है. यदि आप अन्य भाषाओं तेलुगु, तमिल और कन्नड़ को शामिल करते हैं, तो पहले दिन (अखिल भारतीय) 90 करोड़ रुपये की कमाई की अच्छी संभावना है.”
‘केजीएफ: चैप्टर 2’ विदेशों में कैसा प्रदर्शन करेगी? इस बारे में बात करते हुए बाला ने कहा, “यह केजीएफ चैप्टर 1 से बेहतर प्रदर्शन करेगा क्योंकि यूएस और यूके में पहले से ही एडवांस बुकिंग हो चुकी है. खाड़ी और मलेशिया जैसे अन्य जगहों पर मैं इसकी सही अनुमान का आंकड़ा नहीं बता पाऊंगा, लेकिन यह चैप्टर 1 से बेहतर करेगा. हां लेकिन इसकी विदेशों में एक अच्छी शुरुआत होगी.”
यश के ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में थलपति विजय की ‘बीस्ट’ और शाहिद कपूर स्टारर ‘जर्सी’ के साथ क्लैश को लेकर रमेश बाला ने वेबसाइट को बताया कि, “दक्षिण में, बीस्ट केजीएफ चैप्टर 2 में विशेष रूप से तमिलनाडु, तेलुगु राज्य और केरल में और कुछ हद भारी पड़ सकता है. लेकिन, उत्तर भारत में बीस्ट केजीएफ चैप्टर 2 को ज्यादा प्रभावित नहीं करेगा.”