‘KGF Chapter 2’: सुपरस्टार यश की फिल्म का पहला पावर पैक सॉन्ग ‘तूफान’ रिलीज, फैंस बोले- रिकॉर्ड टूटेगा

सुपरस्टार यश उर्फ रॉकी एक्शन-एंटरटेनर 'केजीएफ चैप्टर 2' के साथ वापस आ गया है जो साल की सबसे बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों में से एक है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2022 1:36 PM

सुपरस्टार यश उर्फ रॉकी एक्शन-एंटरटेनर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) के साथ वापस आ गया है जो साल की सबसे बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों में से एक है. फिल्म का पहला गाना ‘तूफान’ रिलीज हो गया है जिसमें यश बेहद दमदार नजर आ रहे हैं. प्रशांत नील का निर्देशन 14 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह 2018 की ब्लॉकबस्टर ‘केजीएफ चैप्टर 1’ की अगली कड़ी है, जो लगभग 250 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म है.

ऊर्जावान बीट्स और ट्रैक की लय पूरी तरह से रॉकी की गाथा से मेल खाती है, जो महान योद्धा है जो एक सच्चे विजेता के रूप में उभरने के लिए सभी बाधाओं से लड़ता है. यश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के इस पावर-पैक सॉन्ग को शेयर किया. शब्बीर अहमद द्वारा लिखे इस गाने को रवि बसरूर द्वारा संगीतबद्ध किया गया है. वहीं बृजेश शांडिल्य, मोहन कृष्ण, लक्ष्मण दत्ता नाइक, साज भट्ट, संतोष वेंकी, और रवि बसरूर सहित कई गायकों ने इसे आवाज दी है.

‘केजीएफ चैप्टर 1’ अपनी प्रभावशाली कहानी के लिए लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है. वर्ल्ड लेवल सिनेमैटोग्राफी और यश के दमदार प्रदर्शन के साथ फिल्म एक्शन सीन से भरा हुआ था, जो उनके ऑन- स्क्रीन व्यक्तित्व ‘रॉकी’ को दिखाता है. बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘केजीएफ चैप्टर 2’ विरासत को आगे ले जाने और संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन और प्रकाश राज सहित भारी भरकम कलाकारों की टुकड़ी के साथ तैयार है.

Also Read: आमिर खान ने जब रानी मुखर्जी को फोन करके मांगी थी माफी, ‘गुलाम’ फिल्म से जुड़ा है किस्सा

पिछली कहानी एक खूंखार अपराधी रॉकी की यात्रा का पता लगाता है. इसमें संजय दत्त को अधीरा के रूप में भी दिखाया जाएगा. KGF चैप्टर 2 एक बहुभाषी वेंचर है, जिसेकन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. निर्देशक प्रशांत नील और सुपरस्टार यश ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि, ‘आज की अनिश्चितताएं केवल हमारे संकल्प में देरी करेंगीं, लेकिन जैसा वादा किया गया था, वैसा ही होगा. हम 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में आयेंगे.’

Next Article

Exit mobile version