23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KGF Chapter 2 अंग्रेजी में क्यों नहीं की गई डब? सुपरस्टार यश ने खुद किया खुलासा

सुपरस्टार यश की फिल्म KGF Chapter 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म कई बड़े रिकॉर्ड बना सकती है.

सुपरस्टार यश की फिल्म KGF Chapter 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म कई बड़े रिकॉर्ड बना सकती है. आठ साल पहले कन्नड़ फिल्म के रूप में शुरू हुई यह फ्रेंचाइजी अब व्यापक हो गई है. हाल ही में इस फिल्म के स्टार रॉकी भाई यानी रॉकिंग स्टार यश ने फिल्म के बारे में एक इंटरव्यू में कई दिलचस्प खुलासे किये. उनके साथ निर्देशक प्रशांत नील और होम्बले फिल्मों के निर्माता विजय किरागंदूर भी शामिल हुए.

नील ने न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में कहा, “हमने यहीं से शुरुआत की, कन्नड़ से और अब हम हर जगह हैं.” उन्होंने कहा,“मैंने इसी कारण से कन्नड़ डबिंग के लिए अतिरिक्त ध्यान रखा है. केजीएफ एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गई है जहां इतने व्यापक प्रमोशन की जरूरत नहीं हो सकती. लेकिन हम हर वो जगह गये, प्रमोशन करने के लिए नहीं बल्कि लोगों को धन्यवाद देने के लिए.”

जब उनसे पूछा गया कि केजीएफ चैप्टर 2 जो एक साथ पांच भाषाओं में रिलीज हो रही है, तो अंग्रेजी में इस डब करने की कोशिश क्यों नहीं की गई? इस बारे में पूछे जाने पर यश ने तुरंत जवाब दिया, ‘नामदु बटलर इंग्लिश!’ (मैं टूटी-फूटी अंग्रेजी बोलता हूं).” तो इसलिए मैं कोई चांस नहीं लेना चाहता था. साथ ही अंग्रेजी फिल्म का पैटर्न बाकी फिल्मों से काफी अलग होता है. जैसे हम अंग्रेजी दर्शकों को एक गाना और डांस कैसे दिखाएंगे? हमारे निर्देशक के पास निश्चित रूप से (एक अंग्रेजी फिल्म बनाने की क्षमता) है. वह आनेवाले समय में कुछ कर सकते हैं.”

यश जहां भी प्रचार के लिए गये है वो विभिन्न भाषाओं (हिंदी, तेलुगु, तमिल आदि) में बात कर रहे हैं. फिर भी उन्होंने उन भाषाओं में डब नहीं किया, इस बारे में बात करते हुए यश ने कहा, “मैं उन भाषाओं में बातचीत करना मैनेज कर रहा हूं. लेकिन उनमें डबिंग करना बिल्कुल सही नहीं है. सिनेमाघरों में आने वाले लोगों को परेशान नहीं होनी चाहिए. इसलिए मैंने सिर्फ कन्नड़ के लिए डब किया है.”

Also Read: अमिताभ बच्चन ने अजय देवगन को कह दिया ‘रूल तोड़नेवाला’, सिंघम एक्टर ने तसवीर शेयर कर दिया जबरदस्त जवाब

गौरतलब है कि, केजीएफ 2 दुनिया भर में 14 अप्रैल 2022 को कन्नड़, तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम में रिलीज होगी. बताया जा रहा है कि यह फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनी है. प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म में यश और श्रीनिधि शेट्टी के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, प्रकाश राज, मालविका अविनाश मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें