22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khakee – The Bihar Chapter: नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में झारखंड के 28 कलाकार, मिली 8.4 रेटिंग

Khakee - The Bihar Chapter: नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'खाकी : द बिहार चैप्टर' में झारखंड के 28 कलाकारों ने काम किया है. इस वेब सीरीज में रांची, डालटनगंज, पलामू और जमशेदपुर से कलाकार नजर आ रहे हैं. सीरीज के हिट होने से कलाकारों के चेहरे पर खुशी है. वेब सीरीज को आइएमडीबी ने 8.5 रेटिंग दी है.

Ranchi News: एमएक्स प्लेयर और हॉटस्टार के बाद झारखंड के कलाकार अब नेटफ्लिक्स में अपनी जगह बना चुके हैं. हालिया रिलीज हुई नेटफ्लिक्स वेब सीरीज ‘खाकी : द बिहार चैप्टर’ में रांची, डालटनगंज, पलामू और जमशेदपुर के 28 कलाकार नजर आ रहे हैं. रांची से जुड़े ज्यादातर कलाकार झारखंड फिल्म एंड थिएटर एकेडमी से जुड़े हैं. अगस्त और सितंबर 2021 में वेब सीरीज का फर्स्ट शेड्यूल झारखंड में पूरा किया गया था. इस दौरान कलाकारों का ऑनलाइन ऑडिशन के बाद ग्रूमिंग और स्टाइलिंग की प्रक्रिया पूरी की गयी. रिलीज हुई वेब सीरीज को आइएमडीबी ने 8.5 रेटिंग दी है. सीरीज के हिट होने से कलाकारों के चेहरे पर खुशी है.

Also Read: जमशेदपुर का सोनारी मरीन ड्राइव की खूबसरती को बिगाड़ रहा कचड़े का ढेर, कचरा निष्पादन की मशीन 4 माह से खराब
ये कलाकार निभा रहे भूमिका

  • सात्विक सिन्हा : चाइल्ड एक्टर सात्विक वेब सीरीज के पहले ही एपिसोड में आकाश के किरदार में हैं.

  • तनीषा उर्फ यम्मी : सीरीज के मुख्य खलनायक चंदन की बेटी के किरदार में नजर आ रही है.

  • विक्की माधवन : दूसरे एपिसोड में कुछ गुंडे मोटरसाइकिल पर नजर आते हैं. विक्की इसके मुखिया हैं.

  • अरुण सिंह : सब इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह की भूमिका में अरुण सिंह नजर आ रहे हैं.

  • दीप्ति अग्रवाल और वर्षा रानी : दीप्ति अग्रवाल और वर्षा रानी महिला पत्रकार की भूमिका में हैं.

  • सौरभ मेहता और ऋषिकांत : ट्रेन का रास्ता रोक कर बैठे युवकों में सौरभ और ऋषिकांत नजर आ रहे.

  • नीलेश कुमार और जायेद खान : सीरीज के गैंगस्टर चंदन के बंदूकधारी साथियों में नीलेश और जायेद खान नजर आ रहे हैं.

  • नीरज कुमार : दूसरे ही एपिसोड में स्पेशल पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नीरज अभिनेता रवि किशन के साथ स्क्रीन शेयर करते दिख रहे हैं.

  • मोनिका रानी : वेब सीरीज के तीसरे एपिसोड में मोनिका रानी गोली लगे लोगों के सामने विलाप करती दिख रही है.

  • सैकत चटर्जी : सीरीज में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में सैकत चटर्जी भी नजर आ रहे हैं. सैकत ने शूटिंग के दौरान कलाकारों को ग्रूमिंग करने का भी काम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें