Sonali Phogat Death Case: खाप पंचायत ने सोनाली फोगाट मामले में की सीबीआई जांच की मांग
रिपोर्ट्स के अनुसार, महापंचायत में फैसला लिया गया कि, अगर सीबीआई की जांच नहीं करेगी तो वो सभी जंतर मंतर के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे. सोनाली फोगाट की बेटी और परिवारवालों की सुरक्षा की मांग को लेकर खाप पंचायत का प्रतिनिधिमंडल एसपी आवास भी पहुंचा.
भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के मामले में चल रही जांच के बीच रविवार को हिसार में खाप महापंचायत आयोजित कर मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई. इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने कहा था कि मामले की वरिष्ठ स्तर पर समीक्षा की जा रही है और कहा कि वस्तुनिष्ठ आधार पर आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा. बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी के परिवार के सदस्यों ने अब कई बार सीबीआई जांच की मांग की है.
जंतर मंतर के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे
रिपोर्ट्स के अनुसार, महापंचायत में फैसला लिया गया कि, अगर सीबीआई की जांच नहीं करेगी तो वो सभी जंतर मंतर के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे. सोनाली फोगाट की बेटी और परिवारवालों की सुरक्षा की मांग को लेकर खाप पंचायत का प्रतिनिधिमंडल एसपी आवास भी पहुंचा. अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस प्रशासन की ओर से यशोधरा को दो महिला पुलिस कर्मचारी भी उपलब्ध कराये गये.
CBI जांच के लिए याचिका दायर करेगा परिवार
सोनाली फोगाट के भतीजे विकास सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि परिवार सीबीआई जांच के लिए गोवा उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेगा. उन्होंने कहा कि परिवार ने इसके लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित को पहले ही पत्र लिखा है.
पुलिस ने की तीन डायरियां बरामद
बता दें कि, इस मामले में उनके पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह सहित एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इंडिया टुडे के मुताबिक, सोनाली के भतीजे ने पहले दावा किया था कि सोनाली के सहयोगी सुधीर सांगवान की नजर सोनाली की प्रॉपर्टी पर है. सुधीर सांगवान के पास सोनाली के गुप्त लॉकर और पासवर्ड भी थे. सुधीर द्वारा पासवर्ड से अनलॉक करने में विफल रहने के बाद इलेक्ट्रॉनिक लॉकर को अब पुलिस ने सील कर दिया है. पुलिस ने भाजपा नेताओं और खर्चे की जानकारी वाली तीन डायरियां भी बरामद की हैं.
Also Read: श्वेता तिवारी को अब नहीं रहा शादी पर भरोसा, दो शादियां टूटने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द, कही ये बात
सोनाली फोगाट की मौत
हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली पूर्व टिकटॉक स्टार और रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ की प्रतिभागी रह चुकी सोनाली फोगाट की 22-23 अगस्त की रात गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वह मौत से दो दिन पहले अपने दो पुरुष साथियों के साथ गोवा पहुंची थीं. गोवा पुलिस ने इस सिलसिले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस लगातार उनसे जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है.