23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khatron Ke Khiladi 11 Latest Promo: बिजली के झटकों से अर्जुन बिजलानी का हाल बेहाल, दर्द से चीखते हुए बोले- मेरा Barbeque हो रहा

Khatron Ke Khiladi 11 Latest Promo: खतरनाक स्टंट्स-एडवेंचर से भरे रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11 Promo) का दूसरा प्रोमो आज जारी कर दिया गया है. इस प्रोमो में कंटेस्टेंट अर्जुन बिजलानी एक खतरनाक टास्क करते हुए दिखते है. इस दौरान उन्हें बिजली के झटके लगते है औऱ इसकी वजह से वो चिल्लाने लगते है. वीडियो काफी दिलचस्प है.

Khatron Ke Khiladi 11 Latest Promo: खतरनाक स्टंट्स-एडवेंचर से भरे रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11 Promo) का दूसरा प्रोमो आज जारी कर दिया गया है. इस प्रोमो में कंटेस्टेंट अर्जुन बिजलानी एक खतरनाक टास्क करते हुए दिखते है. इस दौरान उन्हें बिजली के झटके लगते है औऱ इसकी वजह से वो चिल्लाने लगते है. वीडियो काफी दिलचस्प है.

कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो के शुरू में रोहित शेट्टी कहते है, बिजली के झटकों ने इन्हें याद दिला दी है इनकी नानी, ये है हमारे अर्जुन बिजलानी. वीडियो में अर्जुन बिजलानी एक ऊंचे मेटल से बने पुल पर चलते दिख रहे है. इस दौरान उन्हें चलते-चलते पुल से झंडे जमा करने है, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है. पुल में बिजली के करंट है और इस वजह से एक्टर की हालत खराब हो जाती है.

इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, डेयरडेविल बनने की राह में है बिजली के झटके. लिमिटलेस डर और एंटरटेनमेंट लेकर आ रहे है खतरों के खिलाड़ी 11. वीडियो में बिजली के झटकों की वजह से अर्जनु का हाल बेहाल दिख रहा है. वो रोहित शेट्टी से कहते है, मेरा बारबेक्यू हो रहा है सर. ये सुनकर रोहित हंसते हुए दिखते है.

Also Read: Rakhi Sawant Dream Mein Entry Song: अब सपने में होगी राखी सावंत की इंट्री, देखें एक्ट्रेस का ये धूम मचाता VIDEO

जबरदस्त वीडियो को देखकर फैंस इसपर अपना रिएक्शन दे रहे है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, शो को लेकर काफी उत्साहित हूं. एक यूजर ने लिखा, शो कब टेलीकास्ट होगा. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, अभिनव शुक्ला का प्रोमो कब आएगा. एक यूजर ने लिखा, मेरा तो राहुल वैद्य फेवरेट है.

इससे पहले कलर्स ने शो का पहला प्रोमो जारी किया था. इसमें रोहित शेट्टी एक जीप में चीता के साथ बैठे नजर आए थे और कहते हुए दिखे थे, ‘यहां कदम कदम पर बढ़ेगा डर और डेयर के वारियर्स देंगे उसे कड़ी टक्कर. ये है डर और डेयर का बैटलग्राउंड, वेलकम टू केपटाउन.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें