Khatron Ke Khiladi 11 Updates: दिव्यांका त्रिपाठी ने दमदार स्टंट से जीता दिल, राेहित शेट्टी ने कही ये बात

Khatron Ke Khiladi 11 LIVE Updates: रोहित शेट्टी अपने स्टंट बेस्ड रियेलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 छोटे पर्दे पर लौट आया है. इस सीजन शो की टैगलाइन 'डर वर्सेज डेयर' है. मई में प्रतियोगी रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए गए शो की शूटिंग के लिए केप टाउन रवाना हुए थे. Prabhat khabar पर देखें LIVE Updates

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2021 12:02 AM

मुख्य बातें

Khatron Ke Khiladi 11 LIVE Updates: रोहित शेट्टी अपने स्टंट बेस्ड रियेलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 छोटे पर्दे पर लौट आया है. इस सीजन शो की टैगलाइन ‘डर वर्सेज डेयर’ है. मई में प्रतियोगी रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए गए शो की शूटिंग के लिए केप टाउन रवाना हुए थे. Prabhat khabar पर देखें LIVE Updates

लाइव अपडेट

दिव्यांका त्रिपाठी ने जीता तीसरा स्टंट

दिव्यांका ने अपने दमदार स्टंट से सबको हैरान किया. रोहित शेट‍्टी भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाये. उन्होंने कहा कि वो दिव्यांका को फाइनालिस्ट के तौर पर देखते हैं. एक्ट्रेस ने जब मगरमच्छ को उठाकर पिंजरे में डाला तो हरकोई हैरान रह गया. सौरभ ने भी इस स्टंट को किया लेकिन वो दिव्यांका से हार गये. वहीं निक्की तंबोली ने इस स्टंट को पहले ही गिवअप कर दिया.

अभिनव ने जीता दूसरा स्टंट

दूसरे स्टंट के विजेता अभिनव शुक्ला रहे. उन्होंने ये स्टंट 5 मिनट में पूरा किया. वहीं आस्था ने इसे 9 मिनट में कंप्लीट किया.

दूसरा स्टंट किया इन कंटेस्टेंट ने

दूसरे स्टंट में तीनों कंटेस्टेंट को अलग-अलग ऊचाई पर बनें एक लोहे से बने पोल पर चढ़ना था. आस्था ने इस स्टंट को सबसे पहले किया. इसके बाद राहुल वैद्य ने इस स्टंट को किया, लेकिन वो बीच में ही कूद गये. इसके बाद अभिनव शुक्ला ने इस स्टंट को किया.

अर्जुन बिजलानी ने जीता पहला स्टंट

अनुष्का सेन ने इस स्टंट को 1 मिनट 18 सेकेंड में पूरा किया वहीं श्वेता तिवारी 1 मिनट 5 सेकेंड में इसे पूरा किया. अर्जुन बिजलानी ने इस स्टंट को 1 मिनट 4 सेकेंड में पूरा किया. यनी श्वेता और अर्जुन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. अर्जुन बिजलानी पहले स्टंट के विनर बने और फियर फंडा अनुष्का को मिला.

श्वेता तिवारी ने किया सबसे पहला स्टंट

श्वेता तिवारी ने इस सीजन का पहला स्टंट किया. उन्हें बाघ के बाड़े में जाकर खतरों के खिलाड़ी का टैग निकालना था. श्वेता ने पूरी बहादुरी के साथ इस स्टंट को पूरा किया. हालांकि वो थोड़ा घबराती हुईं नजर आईं. इसके बाद अनुष्का सेन ने इस स्टंट को किया. अर्जुन बिजलानी शो के दौरान बेहद घबराये दिखे.

वरुण सूद और विशाल आदित्य ने शर्टलेस होकर दिये पोज 

वरुण सूद और विशाल आदित्य सिंह ने शो के होस्ट रोहित शेट्टी और बाकी कंटेस्टेंट के सामने पोज देते नजर आये. उनकी बॉडी की सभी ने जमकर तारीफ की.

केपटाउन के जंगलों में घबराये कंटेस्टेंट

केपटाउन के जंगलों में खतरनाक जानवरों को देख सारे कंटेस्टेंट बेहद घबराये हुए नजर आये. रोहित शेट्टी उनका वेलकम करते नजर आये. उन्होंने सभी को साफ बताया कि, यहां उन्हें बिजली के झटके खाने का अच्छा मौका मिलेगा. साथ ही यह भी पता चलेगा कि आप कितना जोर से चिल्ला सकती हैं.

अर्जुन बिजलानी ने किया था खुलासा

लोकप्रिय टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी रोहित शेट्टी के शो में अपने डर का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. KKK11 के लिए केप टाउन जाने से पहले, अर्जुन ने खुलासा किया था कि उन्होंने शो की तैयारी बहुत पहले से शुरू कर दी थी और खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट कर लिया था. उन्होंने कहा, " फिजिकल एक्सरसाइज के साथ-साथ मैं मानसिक मजबूती पर भी काम कर रहा हूं क्योंकि कोई भी स्टंट करते समय अपना मानसिक संतुलन बनाए रखना बेहद जरूरी है."

दिव्यंका त्रिपाठी को पसंद है एडवेंचर

ये है मोहब्बतें में ईशी मां के नाम से फेमस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया के फैंस को पता नहीं था कि उन्हें एडवेंचर पसंद है. दिवा खतरों के खिलाड़ी 11 में अपने साहसी अवतार से अपने प्रशंसकों को चौंका देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

ये 10 कंटस्टेंट जीत चुके हैं खतरों के खिलाड़ी का ताज

खतरों के खिलाड़ी का पहला सीजन नेत्रा रघुरामन ने जीता था. इसके बाद अनुष्का मनचंदा, शब्बीर आहलुवालिया, आरती छाबड़िया, रजनीश दुग्गल, आशीष चौधरी, सिद्धार्थ शुक्ला, शांतनु माहेश्वरी, पुनीत पाठक और पिछला सीजन करिश्मा तन्ना ने जीता था.

रोहित शेट्टी देंगे कंटेस्टेंट को स्टंट के साथ हंसी का डोज

श्वेता तिवारी दिखायेंगी दम

श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं. हालांकि कसौटी जिंदगी की एक्ट्रेस ने शो को अपना बेस्ट दिया है. वो जब से केपटाउन रवाना हुई थी उनके अलग हुए पति ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाये थे. हालांकि एक्ट्रेस ने उनके आरोपों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी और शो को भी अपना 100 प्रतिशत दिया. है इससे साफ हैंकि वह हर तरह के दबाव को सहने का दम रखती हैं.

शो का दमदार प्रोमो रिलीज

इन 12 कंटेस्टेंट के बीच होगी कांटे की टक्कर

खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में दिव्यांका त्रिपाठी, श्वेता तिवारी, अर्जुन बिजलानी, अभिनव शुक्ला, सौरभ राज जैन, महक चहल, अनुष्का सेन, सना मकबुल, निक्की तंबोली, वरुण सूद और गायक राहुल वैद्य, विशाल आदित्य सिंह और आस्था गिल सहित 12 कंटेस्टेंट शो में हैं.

KKK 11 केपटाउन में हुई थी शूटिंग

स्‍टंट बेस्‍ड शो 'खतरों के ख‍िलाड़ी 11' की शूटिंग इस बार केपटाउन में हुई है. शूटिंग खत्म होने के बाद रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था, '42 दिनों की लंबी, पागलपन से भरी और एक्शन से भरपूर राइड का अंत हो गया! हालांकि यह सीजन कुछ ज्यादा ही खास था. शो से कंटेस्टेंट के कई प्रोमोज सामने आये हैं जिसमें वो खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version