Khatron Ke Khiladi 11 : एक्ट्रेस निक्की तम्बोली और अभिनव शुक्ला दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में एक साथ समय बिता रहे हैं. बिग बॉस 14 के 3 कंटेस्टेंट रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा हैं राहुल वैद्य, निक्की और अभिनव. वहीं रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला और निक्की तीनों ही सलमान खान के शो के आखिरी पड़ाव में एकदूसरे के अच्छे दोस्त बन गए थे. अभिनव शुक्ला और निक्की की कुछ तसवीरें सामने आई है जिसमें दोनों इंज्वॉय करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग आज से शुरू हो चुकी है.
इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में एक बायो बबल में रह रहे हैं. रुबीना दिलैक ने अपने पति और निक्की को शुभकामनाएं दी हैं, जिन्हें वह एक छोटी बहन जैसी मानती हैं. बिग बॉस 14 के अंत में रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला के साथ निक्की तम्बोली की एक खास बॉन्डिंग देखी गई थी. अभिनव और निक्की दोनों ही टास्क मास्टर हैं.
बता दें कि, केपटाउन में एक महीने तक इस रियलिटी शो की शूटिंग होगी. जुलाई के महीने में यह शो टीवी पर दस्तक देगा. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही निक्की तंबोली के भाई निक्की के भाई जतिन तंबोली का कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया था. निक्की ने अपने भाई के लिए ही इस शो में आने का फैसला किया. बता दें कि हाल ही में निक्की के भाई का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया था.
गौरतलब है कि निक्की कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं. मूल रूप से महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रहने वाली निक्की साउथ की सफल फ़िल्म कंचना 3 में भी नज़र आ चुकी हैं. निक्की तम्बोली अपनी फैशनेबल और ग्लैमरस तस्वीरों के साथ साथ अपने डीजे बॉयफ्रेंड रोहित गिड़ा को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. निक्की फिल्मों के अलावा कई टीवी कमर्शियल में भी नज़र आ चुकी हैं.
Also Read: श्वेता तिवारी ने शेयर किया शॉकिंग CCTV फुटेज, रेयांश के साथ ऐसा बर्ताव करते दिखे अभिनव, देखें VIDEOवहीं, अभिनव शुक्ला एक मॉडल, टीवी और फिल्म एक्टर हैं. उन्होंने कई टीवी शो में अभिनय किया है. अभिनव ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में टीवी शो ‘जाने क्या बात हुई’ से की थी. इसके बाद कई टीवी शोज में नजर आए जिनमें छोटी बहू, जर्सी नंबर-10, गीत, एक हजारों में मेरी बहना है, हिटलर दीदी, बदलते रिश्तों की दास्तां, दिया और बाती हम, सिलसिले बदलते रिश्तों का आदि टीवी शोज शामिल हैं. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘जय हो’ से डेब्यू किया था.