profilePicture

‘Khatron Ke Khiladi 11’ फेम वरुण सूद गर्लफ्रेंड दिव्या संग कब करेंगे शादी? एक्टर ने कही ये बात

Khatron Ke Khiladi 11 : रियेलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) के अलावा इनदिनों वरुण सूद अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) के साथ अपनी शादी की प्लान को लेकर कई खुलासे किये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2021 5:12 PM
an image

Khatron Ke Khiladi 11 : रियेलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) के अलावा इनदिनों वरुण सूद अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) के साथ अपनी शादी की प्लान को लेकर कई खुलासे किये. दोनों पिछले तीन सालों से दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में वरुण सूद ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग कर केपटाउन से वापस लौटे थे. एयरपोर्ट पर उनका इंतजार करते हुए दिव्या स्पॉट की गईं थीं.

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरवयू में वरुण सूद ने कहा कि उन्हें पसंद नहीं है कि लोग उनकी शादी के बारे में सवाल करें. उन्होंने कहा, “दिव्या और मैं अभी बहुत छोटे हैं, शादी एक ऐसी चीज है जिसके लिए अभी इंतजार करना जरूरी है. मुझे यह बात पसंद नहीं है कि कुछ लोग मुझसे पूछते रहते हैं कि तुम शादी क्यों नहीं कर रहे हो? हम नहीं चाहते अभी शादी करें. हमें जिंदगी में बहुत कुछ करना है.

उन्होंने आगे कहा, अभी हम दोनों अपनी फैमिली की देखभाल कर रहे हैं और हम अपने करियर में बहुत कुछ करना चाहते हैं. फाइनली जब भी हमारी शादी होगी, सभी को पता चल ही जाएगा. अभी हम बहुत अच्छी जगह पर हैं, हम एक साथ काम कर रहे हैं और इंज्वॉय कर रहे हैं. यह बहुत अच्छा है और हम शादी करने के लिए बहुत छोटे हैं.”

वहीं खतरों के खिलाड़ी के बारे में बात करते हुए वरुण सूद ने आगे कहा कि, दिव्या को उनके खतरों के खिलाड़ी 11 की जर्नी पर गर्व है. उन्होंने खुलासा किया कि बिजी शेड्यूल होने के बाद बावजूद वह हमेशा उनके संपर्क में रहती थीं. वरुण सूद ने यह भी बताया कि उन्हें खतरों के खिलाड़ी 12 के दौरान कुछ अच्छे दोस्त मिले. वो विशाल आदित्य सिंह, निक्की तंबोली, सना मकबुल के साथ एक अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.

Also Read: Mimi Full Movie Leaked : कृति सैनन की फिल्म मिमी ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में धड़ाधड़ डाउनलोड कर रहे लोग

वरुण सूद के करियर की बात करें तो उन्हें ऐस स्पेस, स्प्लिट्सविला 9 और रोडीज़ रेवोल्यूशन में देखा जा चुका है. उन्होंने रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स में भी काम किया है. वहीं वरुण पहले बेनाफ्शा सूनावाला को डेट कर रहे थे और दिव्या तब स्पिल्ट्सविला फेम प्रियांक शर्मा के साथ रिश्ते में थीं. लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था और जब वरुण और दिव्या खुशी-खुशी एकदूसरे को डेट कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version