Khatron Ke Khiladi 11, MS Dhoni Bhakt Video : रियेलिटी स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य, अर्जुन बिजलानी, वरुण सूद, अनुष्का सेन, विशाल आदित्य सिंह, श्वेता तिवारी, दिव्यांका त्रिपाठी और सना मकबुल सहित कई कंटेस्टेंट केप टाउन में शूटिंग पूरी करने के बाद मुंबई लौट आए हैं. खासकर विशाल आदित्य सिंह की बात करें तो वह इंस्टाग्राम पर साथी कंटेस्टेंट्स के साथ तसवीरें शेयर करते रहे हैं. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर कर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिलवाया है.
विशाल आदित्य सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो एक ऐसे शख्स से परिचय कराते नजर आ रहे हैं जो एक ‘एमएस धोनी भक्त’ भी हैं. वो कहते नजर आ रहे हैं, ‘हाय, मैं आपको एक लड़के जॉर्डन से मिलवाने जा रहा हूं, जो एक एमएस धोनी भक्त भी है..’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह एमएस धोनी को जानते हैं, तो जॉर्डन कहते हैं, ‘ पर्सनली नहीं, लेकिन जाहिर है.’ विशाल जब उनसे पूछते हैं कि वह उन्हें क्यों पसंद करते हैं तो वे कहते हैं, ‘वह लीडर हैं. वह चुपचाप टीम को लीड करते हैं…’
विशाल ने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘M.S.D BHAKT’S’. बता दें कि विशाल आदित्य सिंह एमएस धोनी के बहुत बड़े फैन हैं. एक्टर के इंस्टाग्राम बायो में लिखा है, ‘देसी कलाकार/एमएस धोनी भक्त/शिव ही सत्य हैं.’ इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मैं भी एम एस धौनी का बहुत बड़ा फैन हूं. एक और यूजर ने लिखा, आपके इस वीडियो ने दिन बना दिया. एक और यूजर ने लिखा, मैं भी भक्त हूं.
Also Read: अब ऐसी दिखने लगी हैं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की Mandakini, लेटेस्ट तसवीरों पर दिल हार बैठे फैंस
सीरियल ‘बेगूसराय’, ‘चंद्रकांता’ और ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ शोज से छोटे परदे के परिचित चेहरा बन चुके विशाल आदित्य सिंह रियेलिटी बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं.
प्रभात खबर से खास बातचीत में उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा था, बिहार से जीरो वैल्यू लेकर मुंबई आया था. वन रूम-किचन में चार लोग रहते थे. ऐसा घर था कि कुत्ता भी घुस आता था और पॉटी करके जाता था. घर में कॉकरोच भी भरे पड़े थे. ऑडिशन और लोगों से मिलने के लिए विले पार्ले से पैदल आता था, क्योंकि पैसे नहीं होते थे. मुझे कोई शिकायत नहीं है. वह दिन था और आज का दिन है. आज मैं इस काबिल बन गया हूं कि अपना ही नहीं, अपने परिवार का भी सपना पूरा कर रहा हूं.