15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khatron Ke Khiladi 11 के विनर बने अर्जुन बिजलानी, दिव्यांका त्रिपाठी को हराकर मारी बाजी

टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने खतरों के खिलाड़ी 11 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.एक्टर ने टीवी ऐक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) को पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम की है.

Khatron Ke Khiladi 11 winner Arjun Bijlani: खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11) के विनर का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब उनका यह इंतजार ख्तम हुआ. टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने खतरों के खिलाड़ी 11 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. एक्टर ने टीवी ऐक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) हराकर यह खिताब अपने नाम किया है. दिव्यांका पहली रनर अप रहीं.

खतरों के खिलाड़ी 11 के इस सीजन में कई ऐसे कंटेस्टेंट थे, जिनकी दावेदारी मजबूत लग रही थी. इस रेस में दिव्यांका त्रिपाठी का नाम सबसे आगे था. वहीं अर्जुन ने भी अपने सारे टास्क बखूबी निभाया. अर्जुन बिजलानी की तारीफ शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने भी की थी. उन्होंने कहा था कि अर्जुन हमेशा अपना टास्क शांति से कम्प्लीट करते हैं वो न घाय मचाते हैं न ही जीतने के बाद दिखावा करते हैं.

Also Read: Khatron Ke Khiladi 11 Winner: क्या वाकई इस कंटेस्टेंट ने जीत लिया शो? सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ विनर का नाम

खतरों के खिलाड़ी 11 का यह सीजन काफी टेढ़ा रहा. कई ऐसे-ऐसे टास्क हुए, जिसे करने में कंटेसटेंट के पसीने छूटें. फिनाले के दिन अर्जुन बिलजलानी का मुकाबला दिव्यांका त्रिपाठी और विशाल आदित्य सिंह से था. जिसके बाद यह मुकाबला अर्जुन ने जीत लिया और खिताब अपने नाम कर लिया.

अर्जुन बिजलानी के विनर बनने पर उनके फैंस काफी खुश हैं. सोशल मीडिया पर मभी उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं एक्टर को खतरों के खिलाड़ी 11 जीतने पर ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये और एक कार मिली है.

आखरी टास्क था बेहद खतरनाक

आखरी टास्क में तीनो कंटेस्टेंट्स को एक रेस्क्यू मिशन दिया गया. इस टास्क में उन्हें बोट में बैठकर पानी के बीचो बीच दिए गए मार्क पर जाना था. जिसके बाद चॉपर आएगा. बोट और कंटेस्टेंट को लेकर चॉपर आगे के मार्क की तरफ चला जाएगा. जहां एक जलता हुआ घर दिखेगा. जिसके बाद बोट में लगे चाबी निकालनी होगी. जिसके बाद एक फायर को बुझाने वाला सिलेंडर को उस चाबी से खोलकर आग बुझाते हुए दरवाजा तोड़कर अंदर जाना है और फिर उन्हें अंदर रखे हुए पुतले को लेकर छत के ऊपर तक जाना है. कंटेस्टेंट्स के ऊपर आने के बाद चॉपर उनके पास आएगा, तब खिलाड़ी को पुतले को अंदर डालकर खुद चॉपर में आना हैं और तीसरे मार्क पर आकर जंप करना है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अर्जुन बिजलानी ‘मिले हम तुम’ और ‘नागिन’ जैसी टीवी सीरियल्स के लिए जाने जाते हैं. अर्जुन बिजलानी ने ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के पूरे सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया था.

Also Read: Khatron Ke Khiladi 11 Finale : राहुल वैद्य हुए बाहर, इस स्टंट को किया अबॉर्ट, फैंस जता रहे नाराजगी

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें