19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khatron Ke Khiladi 12 से बाहर निकलते ही ‘अनुपमा’ की ननद ने शेयर किया पोस्ट,अनेरी वजानी बोली-जीवन भर के…

टीवी एक्ट्रेस अनेरी वजानी खतरों के खिलाड़ी 12 से बाहर निकल चुकी है. अनेरी ने शो से निकलते ही वीडियो पोस्ट किया है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन भी लिखा है.

Khatron Ke Khiladi 12: रोहित शेट्टी का शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) में दर्शकों को एक और एलिमिनेशन देखने को मिला. शो से अनुपमा फेम अनेरी वजानी को तीसरे हफ्ते बाहर जाना पड़ा. शो से निकलते ही अनेरी ने एक लंबा- चौड़ा पोस्ट लिखा है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने अपनी टीम को शुक्रिया कहा है.

अनेरी वजानी हुई खतरों के खिलाड़ी से बाहर

अनेरी वजानी ने अपने इंस्टाग्राम पर केप टाउन की यादें फैंस के साथ शेयर किया. इसमें उन्होंने अपनी कुछ पुरानी यादों को मिलाकर एक वीडियो बनाया था. वीडियो में वो सारे कंटेस्टेंट के साथ मस्ती, हंसते-गाते दिख रही है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, मैं रियल में विश्वास करती हूं यह डेस्टिनेशन के बारे में नहीं है यह यात्रा है जो मायने रखती है !! जीवन भर के इस अनुभव के लिए धन्यवाद. सभी के प्यार के लिए धन्यवाद.

फैंस के कमेंट

इस पोस्ट पर अनेरी वजानी को फैंस उनकी हिम्मत पर दाद दे रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आपका और सृति झा का बॉन्ड सबसे बेस्ट था. एक अन्य यूजर ने लिखा, आपने अच्छा खेला. वहीं, एक्ट्रेस ने रोहित शेट्टी के साथ भी तसवीर पोस्ट किया है, जिसमें वो उन्हें हग करती दिख रही है.

अनेरी वजानी किसे कर रही डेट?

अनेरी वजानी ने हाल ही में अपने लव लाइफ को लेकर खुलासा किया था. खबरें थी कि वो एक्टर मिश्कत वर्मा को डेट कर रही है. इस बारे में एक्ट्रेस ने बताया कि दोनों अच्छे दोस्त है और डेटिंग जैसा कुछ नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं.

Also Read: ‘खतरों के खिलाड़ी’ के नए सीजन में नजर आ सकती हैं शिवांगी जोशी, एक्शन अवतार में दिखायेंगी दम
अनुपमा में वापस आएगी अनेरी?

अनुपमा शो के ट्रैक की बात करें तो अनेरी वजानी शो में अनुज कपाड़िया की बहन मालविका का रोल निभाती है. अनुपमा अब उसकी भाभी बन चुकी है. अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी 12 से निकलने के बाद एक्ट्रेस एक बार फिर से शो में दोबारा से दिख सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें