14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khatron Ke Khiladi 12: कनिका मान ने इस वजह से अपने पापा कर दिया था ब्लॉक, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस कनिका मान (Kanika Mann) जल्द ही खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 (Khatron Ke Khiladi 12) में नजर आएंगी जिसकी शूटिंग फिलहाल केप टाउन में हो रही है.

लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस कनिका मान (Kanika Mann) जल्द ही खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 (Khatron Ke Khiladi 12) में नजर आएंगी जिसकी शूटिंग फिलहाल केप टाउन में हो रही है. एक समाचार पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान, अभिनेत्री एक शौकीन सोशल मीडिया उपयोगकर्ता हैं. उन्होंने खुलासा किया उन्हें एक बार अपने पिता को इंस्टाग्राम से ब्लॉक करना पड़ा था. अब उन्होंने इसकी वजह का खुलासा किया है.

पापा को सोशल मीडिया पर करना पड़ा ब्लॉक

उन्होंने ईटाइम्स को बताया कि बिकिनी फोटो अपलोड करने से पहले उन्होंने अपने पापा को ब्लॉक कर दिया था. एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने अपनी बहन को ब्लॉक नहीं किया था इसलिए वह मेरी तसवीरें देख सकती थीं और फिर मेरे पापा ने मुझसे पूछा कि वह तसवीरें क्यों नहीं देख सकता. मेरी बहन ने यह कहकर उसे समझाने की कोशिश की कि मैं ज्यादा तसवीरें अपलोड नहीं कर रही हूं और उन्होंने उससे पूछा था कि उन्हें कोई भी फोटो क्यों नहीं दिख रही है. मेरे पिताजी इंस्टाग्राम से बहुत परिचित नहीं हैं. इसलिए मैंने किसी तरह तसवीरों को छुपाया और फिर उन्हें अनब्लॉक कर दिया. शो जल्द ही ऑन-एयर होने वाला है और फिर मुझे गायब होना पड़ेगा और पता नहीं मैं उनका सामना कैसे करूंगी.”

ये कंटेस्टेंट आयेंगी शो में नजर

खतरों के खिलाड़ी 12 में एक बार फिर रोहित शेट्टी होस्ट के तौर पर नजर आनेवाले हैं. शूटिंग फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में चल रही है. इस साल खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आने वाली हस्तियों में बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलाइक, बिग बॉस ओटीटी फेम प्रतीक सहजपाल, राजीव अदतिया, निशांत भट, शिवांगी, सृति झा, कनिका, मोहित, चेतना पांडे, जन्नत जुबैर, मोहित मलिक और कोरियोग्राफर तुषार कालिया शामिल हैं.

Also Read: हर्ष राजपूत को डेट कर रही हैं ‘Anupamaa’ फेम अनेरी वजानी? अब एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
प्रतीक सहजपाल के प्रशंसक इस वजह से हैं परेशान

वहीं प्रतीक के लेटेस्ट ट्वीट ने प्रशंसकों को थोड़ा परेशान कर दिया है कि क्या उन्हें रोहित शेट्टी के शो से बाहर कर दिया गया है. हाल ही में प्रतीक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक इमोशनल मैसेज लिखा, जिसमें उन्होंने आज जो कुछ भी है उसे हासिल करने की बात कही. उन्होंने लिखा है, “रोकना चाहिए थामना चाहिए, रेत किसी के हाथ न आए. खुशी जो दे रूह को सुकून, हमेशा दिल की ही सुनी है दिल की सुन के यहां तक आया हूं.” इसपर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, कुछ तो कांड हुआ है, kkk12 में तभी हर जगह शांति फैली हुई है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें