Khatron Ke Khiladi 12 Finale: कौन हैं टॉप 5, कब और कहां देखें शो, पढ़ें पूरी डीटेल

खतरों के खिलाड़ी का ग्रैंड फिनाले 24 और 25 सितंबर को होगा. शो का ग्रैंड ग्रैंड फिनाले दो हिस्सों में 'झलक दिखला 10' के मंच पर होगा. शो के ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी 'सर्कस' की टीम के साथ नजर आयेंगे.

By Rajeev Kumar | September 25, 2022 6:39 AM
an image

Khatron Ke Khiladi 12 Grand Finale: टीवी का सबसे पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. हर सीजन की तरह खतरों के खिलाड़ी के इस सीजन को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. रोहित शेट्टी के शो KKK12 ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. शो पर फैसल शेख, जन्नत जुबैर, मोहित मलिक और तुषार कालिया समेत सभी कंटेस्टेंट्स ने बेहतरीन स्टंट्स से व्यूअर्स को चौंका दिया. अब शो का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है. तो आइए बिना देर किये जानते हैं खतरों के खिलाड़ी का ग्रैंड फिनाले कब और कहां देख सकते हैं आप.

खतरों के खिलाड़ी का ग्रैंड फिनाले कब और कहां होगा?

खतरों के खिलाड़ी का ग्रैंड फिनाले 24 और 25 सितंबर को होगा. शो का ग्रैंड ग्रैंड फिनाले दो हिस्सों में ‘झलक दिखला 10’ के मंच पर होगा. शो के ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी ‘सर्कस’ की टीम के साथ नजर आयेंगे. शो के कुछ प्रोमो भी सामने आ चुके हैं, जिनमें रणवीर कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. दरअसल रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘सर्कस’ है, जिसका प्रमोशन करने रणवीर सिंह पहुंचने वाले हैं.

कौन हैं टॉप-5 फाइनलिस्ट्स?

खतरों के खिलाड़ी शो पर हर खिलाड़ी ने शानदार परफॉर्मेंस दी है. रुबीना दिलैक, जन्नत जुबैर, फैसल शेख, मोहित मलिक और तुषार कालिया टॉप-5 फाइनलिस्ट बने हैं. फिनाले की रेस में ये पांच कंटेस्टेंट्स विजेता ट्रॉफभ् के लिए एक दूसरे से टकराएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो फैसल शेख और तुषार कालिया टॉप-2 फाइनलिस्ट होंगे. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा इस सीजन के विजेता की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी.

खतरों के खिलाड़ी 12 का फाइनल शो कहां देख सकते हैं?

खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का ग्रैंड फिनाले आप कलर्स टीवी पर रात 9.30 बजे देख सकते हैं. इसके अलावा, यह शो VOOT ऐप पर भी देखा जा सकता है. दूसरी ओर, Airtel XStream और Jio टीवी यूजर्स भी शो के ग्रैंड फिनाले का लुत्फ उठा सकते हैं. इन प्लैटफॉर्म्स के जरिये आप फोन या लैपटॉप कहीं भी शो को बड़े आराम से देख सकते हैं.

Exit mobile version