Khatron Ke Khiladi 12: अनुष्का चंदा से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला तक, जानें पिछले सीजन के विनर्स के बारे में
Khatron Ke Khiladi 12 Finale: खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का 25 सितंबर को ग्रैंड फिनाले है. आज इस सीजन के विनर की घोषणा कर दी जायेगी. टॉप 5 कंटेस्टेंट मिस्टर फैसू, तुषार कालिया, रुबीना दिलाइक, जन्नत जुबैर और मोहित मलिक हैं. वहीं जानें शो के पिछले 11 सीजने के विनर्स के बारे में ....
Khatron Ke Khiladi 12 Finale: खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का 25 सितंबर को ग्रैंड फिनाले है. इसके टॉप 5 कंटेस्टेंट मिस्टर फैसू, तुषार कालिया, रुबीना दिलाइक, जन्नत जुबैर और मोहित मलिक हैं. कनिका मान फिनाले के रेस से शनिवार को बाहर हो गईं. इससे पहले जानें शो के पिछले 11 सीजने के विनर्स के बारे में ….
अभिनेत्री और मॉडल नेथरा रघुरामन खतरों के खिलाड़ी के पहले सीजन की विनर बनी थीं. साल 2008 में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने इसे होस्ट किया गया था. वह तक्षक और भोपाल एक्सप्रेस में अपनी भूमिकाओं के लिए फेमस थीं. उनके पति कुणाल गुहा ने 2011 में उन्हें प्रपोज किया था.
अनुष्का मनचंदा ने दूसरा सीजन जीता था. उन्होंने अपने म्यूजिक करियर का डेब्यू गाने ‘ओ माहिरे’ से किया. बाद में वो डांस शो झलक दिखला जा, कॉमेडी नाइट्स बचाओ और दो और रियलिटी शो में नजर आईं थी. वो एक फेमस प्लेबैक सिंगर हैं.
टीवी स्टार शब्बीर अहलूवालिया ने सीजन 3 जीता था. वो टीवी सीरीज कुमकुम भाग्य में नजर आये थे. वो 6 साल तक इस शो का हिस्सा रहे. 2010 में अपनी जीत के बाद उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स – अब इंडिया तोड़ेगा शो की मेजबानी भी की थी.
आरती छाबड़िया खतरों के खिलाड़ी सीजन 4 की विनर रहीं. उन्होंने 2002 में तुमसे अच्छा कौन है से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. वह शूटआउट एट लोखंडवाला, तीसरी आंख: द हिडन कैमरा, और शादी नंबर 1 जैसी फिल्मों में दिखाई दी थीं.
रजनीश दुग्गल को 2014 में खतरों के खिलाड़ी सीजन 5 चैंपियन का ताज पहनाया गया था. इसके बाद वो स्पार्क, क्रिएचर 3 डी और एक पहेली लीला जैसी फिल्मों में नजर आईं थीं. उन्हें हाल ही में 2019 की फिल्म मुश्किल में देखा गया था. रजनीश ने ग्रासिम मिस्टर इंडिया 2003 भी जीता था. लंदन में मिस्टर इंटरनेशनल 2003 पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जहां वे पहले रनर-अप बने थे.
बेहद 2 के आशीष चौधरी ने सीजन 6 खतरों के खिलाड़ी का अवॉर्ड जीता था. उन्होंने धमाल, डबल धमाल जैसी कई फिल्में की हैं. वह झलक दिखला जा 8 का भी हिस्सा थे.
सिद्धार्थ शुक्ला ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 की विजेता ट्रॉफी जीती थी. सिद्धार्थ ने बाद में उन्होंने बिग बॉस 13 का खिताब भी जीता. उनका 2 सितंबर 2021 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
शांतनु माहेश्वरी ने 2017 में खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 जीता था. शांतनु ने संजय भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी.
कोरियोग्राफर और डांसर पुनीत पाठक ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 की ट्रॉफी जीती है. वो ‘डांस इंडिया डांस’ के बाद खासा सुर्खियों में रहे थे. पुनीत बॉलीवुड की कई डांस फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. वह डांस शो ‘डांस प्लस’ में जज के तौर पर भी नजर आ चुके हैं.
Also Read: Exclusive: ठगी के नये तरीकों और पुरानी दुश्मनी से सजी है ‘जामताड़ा 2’, सनी और रॉकी ने कही बड़ी बातकरिश्मा तन्ना ने खतरों के खिलाड़ी का सीजन 10 जीता था. करिश्मा ज़रा नचके दिखा, नच बलिए और झलक दिखला जा जैसे शो में भी नजर आ चुकी हैं. वह संजू और ग्रैंड मस्ती जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. करिश्मा ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड ने वरुण बंगेरा संग शादी की थी.
वहीं ‘नागिन’ के अर्जुन बिजलानी रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन के विजेता बने. वो फिलहाल ‘रविवार विद स्टार परिवार’ के होस्ट हैं.