![Khatron Ke Khiladi 12 विनर तुषार कालिया की मंगेतर है बेहद हसीन, किसी एक्ट्रेस से नहीं है कम 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/Prabhatkhabar/2022-09/3dda8add-1479-4567-b90d-cb910e40a1a5/triveni2.jpg)
रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में तुषार कालिया ने ट्राफी अपने नाम कर ली. ट्रॉफी के अलावा उन्हें 20 लाख रुपये और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार मिली. शो जीतने के बाद तुषार के बारे में फैंस ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी मंगेतर का नाम त्रिवेणी बर्मन है.
![Khatron Ke Khiladi 12 विनर तुषार कालिया की मंगेतर है बेहद हसीन, किसी एक्ट्रेस से नहीं है कम 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/Prabhatkhabar/2022-09/f99e2b84-5f53-4c01-aec5-12b0c8354eb3/triveni.jpg)
तुषार कालिया ने मिस इंडिया त्रिवेणी बर्मन से इसी साल मई में सगाई की है. त्रिवेणी बेहद खूबसूरत है और वो एक मॉडल है. त्रिवेणी की खूबसूरती किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है.
![Khatron Ke Khiladi 12 विनर तुषार कालिया की मंगेतर है बेहद हसीन, किसी एक्ट्रेस से नहीं है कम 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/Prabhatkhabar/2022-09/318a8792-0dce-4297-ad2c-9ebf59374586/triveni5.jpg)
त्रिवेणी ने साल 2017 में फेमिना मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया था. त्रिवेणी हर ड्रेस में हसीन लगती है, फिर चाहे वो वेस्टर्न हो या एथनिक. तुषार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दोनों इसी साल के अंत तक शादी कर लेंगे.
![Khatron Ke Khiladi 12 विनर तुषार कालिया की मंगेतर है बेहद हसीन, किसी एक्ट्रेस से नहीं है कम 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/Prabhatkhabar/2022-09/b8178de1-bc40-476a-a07e-73787fec0b6c/triveni4.jpg)
त्रिवेणी बर्मन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. त्रिवेणी को इंस्टाग्राम पर 113K लोग फॉलो करते है. अब तक त्रिवेणी 1200 से ज्यादा पोस्ट कर चुकी है.
![Khatron Ke Khiladi 12 विनर तुषार कालिया की मंगेतर है बेहद हसीन, किसी एक्ट्रेस से नहीं है कम 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/Prabhatkhabar/2022-09/efb95397-edc1-44b0-ac10-1bfeae84b6a6/triveni3.jpg)
तुषार कालिया की मंगतेर त्रिवेणी बर्मन की हर तसवीर बेहद खास है. खूबसूरती के मामले में त्रिवेणी बर्मन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती है.