खतरों के खिलाड़ी 12 के विनर तुषार कालिया बने. इस सीजन में तकरीबन सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने स्टंट से फैंस को इंप्रेस किया. वहीं तुषार एकलौते ऐसे प्रतियोगी थे जो एक बार भी एलिमिनेशन राउंस में नहीं गये. उनकी तारीफ खुद शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने की. वहीं दूसरे नंबर पर मिस्टर फैजू रहे. तुषार को विनिंग ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि और मारुति स्विफ्ट कार भी मिली. बता दें कि तुषार कालिया कारों के शौकीन हैं और उनके पास एक से बढ़कर एक कलेक्शन हैं. यहां देखें लिस्ट…
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, तुषार कालिया एक ऑडी ए8 के मालिक हैं. इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये और है और इसके साथ ऑफर में एक पेट्रोल इंजन भी है. पेट्रोल इंजन 2995cc का है.यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर A8L का माइलेज, A8L एक सीटर 6 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई 5320mm, चौड़ाई 2130mm और व्हीलबेस 3128mm है.
तुषार कालिया के कलेक्शन में BMW कार भी है. इसकी कीमत 2.5 करोड़ है और ऑफर में 1 पेट्रोल इंजन है. पेट्रोल इंजन 1499 सीसी का है. यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर i8 का माइलेज 47.45 kmpl है और i8 का ग्राउंड क्लीयरेंस 117mm है. i8 एक 4 सीटर 3 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई 4689mm, चौड़ाई 2218mm और व्हीलबेस 2850mm है.
तुषार के पास लैम्बोर्गिनी अवेंटाडोर भी है जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ है. पेट्रोल इंजन 6498cc का है. यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. वैरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर एवेंटाडोर का माइलेज 7.69 किमी/लीटर है और एवेंटाडोर का ग्राउंड क्लीयरेंस 125 मिमी है. एवेंटाडोर एक 2 सीटर 12 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई 4868 मिमी, चौड़ाई 2273 मिमी और व्हीलबेस 2700 मिमी है.
Also Read: Drishyam 2 Teaser: दृश्यम 2 का रीकॉल टीजर आउट, VIDEO में जो दिख रहा, वो हुआ ही नहीं, जो हुआ वो पता नहीं!
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 12 में तुषार कालिया टिकट टू फिनाले टिकट जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट थे. बता दें कि तुषार कालिया फेमस कोरियोग्राफर और डांसर हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्मों में बतौर कोरियोग्राफर काम किया है. इन्होंने “ए दिल है मुश्किल”, “ओके जानू”, “हाफ गर्लफ्रेंड”, “हेट स्टोरी 4”, “धड़क” में कोरियोग्राफी की है.