13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khatron Ke Khiladi 13 Winner: कौन होगा ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का विनर, अर्चना गौतम ने किया खुलासा!

Khatron Ke Khiladi 13 Winner: खतरों के खिलाड़ी 13 ग्रैंड फिनाले के करीब है और शो में प्रतियोगी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं, ग्रैंड फिनाले की शूटिंग शुरू हो गई है और यहां खतरों के खिलाड़ी 13 के सेट से कुछ तस्वीरें हैं. अब अर्चना गौतम ने विनर को लेकर बड़ा हिंट दिया.

खतरों के खिलाड़ी 13वें सीजन के साथ खत्म होने की कगार पर है. रोहित शट्टी ने कंटेस्टेंट को कई अजीबों-गरीब टास्क करवाए, जिसे करके सभी के पसीने छूट गए. लेटेस्ट एपिसोड में, न्यारा बनर्जी, अरिजीत तनेजा और ऐश्वर्या शर्मा को टिकट टू फिनाले जीतने और ग्रैंड फिनाले में जगह बनाने के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करनी पड़ी. पिछले एपिसोड में ऐश्वर्या शर्मा ने टिकट टू फिनाले जीता था और उन्हें एक खास ताकत हासिल हुई थी, जिसकी मदद से उन्होंने दो ऐसे नाम चुने जो टिकट टू फिनाले की रेस से बाहर हो जाएंगे. आज के एपिसोड में, ऐश्वर्या ने डिनो जेम्स और रश्मीत कौर के नाम बताए. बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 13 का फिनाले 14 अक्टूबर को रखा है, जिस दिन भारत-पाकिस्तान का मैच है. आज फिल्म सिटी में शिव ठाकरे, ऐश्वर्या शर्मा और अन्य प्रतियोगियों को फिनाले शूट के लिए अपने बेहतरीन आउटफिट पहने और सेट पर लोगों के लिए पोज देते देखा गया.

कौन होगा खतरों के खिलाड़ी 13 का विनर

‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के फिनाले शूट एक दिन पहले अर्चना गौतम को पैपराजी ने स्पॉट किया. यहां एक्ट्रेस गोल्डन कलर के खूबसूरत से गाउन में नजर आई. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि शो का विनर कौन होगा. जिसके बाद अर्चना ने मुस्कुराते हुए कहा, “देखो पता तो है, लेकिन बता नहीं सकती.” इसके अलावा ऐश्वर्या शर्मा और शिव ठाकरे ने भी कोई हिंट देने से इनकार कर दिया. बता दें कि रियालिटी शो को पांच फाइनलिस्ट मिल चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के टॉप 5 में ऐश्वर्या शर्मा, शिव ठाकरे, अर्जित तनेजा, डीनो जेम्स और नायरा बनर्जी पहुंचे हैं. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो ऐश्वर्या शर्मा ही इस सीजन का खिताब अपने नाम कर सकती हैं.

खतरों के खिलाड़ी 13 का ग्रैंड फिनाले

लेटेस्ट एपिसोड में ऐश्वर्या शर्मा ने सभी स्टंट जीते और फिनाले में अपनी जगह बनाई. उन्होंने नवीनतम एपिसोड में ‘टिकट टू फिनाले’ स्टंट जीता और शो की पहली फाइनलिस्ट बन गईं. ग्रैंड फिनाले के सेट पर अभिनेत्री बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने पूरी तरह से ब्लैक आउटफिट और चमकीले नारंगी जैकेट के साथ पोज़ दिया. डेज़ी शाह, जो शो में दोबारा एंट्री के तुरंत बाद बाहर हो गईं थी, भी केकेके 13 के ग्रैंड फिनाले में पहुंचीं. अभिनेत्री ने ब्लू ट्यूब शिमरी गाउन में सभी फैंस को इम्प्रेस कर दिया. उन्होंने शो के सेट पर ऐश्वर्या शर्मा के साथ पोज दिया.

ग्रैंड फिनाले शूट पर पहुंचे कंटेस्टेंट

केकेके 13 के सेट पर पहुंचीं अर्चना गौतम हर तरह से स्टाइल और क्लास में थीं. उन्होंने गोल्डन गाउन में लोगों के लिए पोज़ दिया. पिछले हफ्ते स्प्लिट्सविला फेम के बाहर होने के बाद नेटिज़न्स वास्तव में साउंडस-शिव-अरिजीत की तिकड़ी को याद कर रहे थे. इस तिकड़ी को टीवी शो के सेट पर देखा गया. उन्हें हंसते हुए और एक साथ अपने समय का आनंद लेते देखा गया. शिव और अरिजीत ने ऑल-ब्लैक आउटफिट मैच किया. दोनों को खतरों के खिलाड़ी 13 के सेट पर एक साथ चाय का आनंद लेते देखा गया. उन्होंने सेट पर कुछ मजेदार पल और हंसी-मजाक एक साथ साझा किए. रूही स्टंट आधारित रियलिटी शो से बाहर होने वाली पहली प्रतियोगी थीं.

Also Read: Khatron Ke Khiladi 13 Finale: कब है ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ फिनाले की डेट? ये शख्स बन सकता है विनर! जानें नाम

टिकट टू फिनाले स्टंट के बारे में

खतरों के खिलाड़ी 13 के लेटेस्ट एपिसोड में, रोहित शेट्टी ने खतरों के खिलाड़ी 8 की प्रतियोगी हिना खान को एक मेंटर के रूप में स्वागत किया. अर्जित तनेजा, अर्चना गौतम और ऐश्वर्या ने चुनौती देने वाले को हराया और टिकट टू फिनाले के टॉप 3 दावेदार बन गई. टिकट टू फिनाले स्टंट में तीनों प्रतिभागियों को कोन को छुए बिना कार चलानी होगी, फिर उन्हें कार से बाहर आना होगा और कार में रखी चाबी ढूंढनी होगी. बाद में, प्रतिभागियों को एक ट्रक पर चढ़ना होगा और अधिकतम संख्या में झंडे को दूसरे ट्रक पर ट्रांसफर करना होगा. टास्क में ट्विस्ट यह था कि दोनों ट्रक एक साथ चल रहे हैं और स्थिर नहीं हैं. रोहित शेट्टी ने स्टंट के विजेता के रूप में ऐश्वर्या शर्मा की घोषणा की, जिन्होंने 15 झंडे दूसरे ट्रक में ट्रांसफर किए. वह इस सीज़न की पहली फाइनलिस्ट बनीं. अगला सप्ताह सीजन 13वें का सेमीफाइनल सप्ताह होगा और अन्य सभी प्रतियोगी निश्चित रूप से ग्रैंड फिनाले में ऐश्वर्या के साथ शामिल होने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें