19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khatron Ke Khiladi 13: डिनो जेम्स- ऐश्वर्या शर्मा में से कौन है रोहित शेट्टी के शो का विजेता, विनर का नाम LEAK

खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 सबसे सफल रियलिटी शो में से एक है और यह आखिरकार खत्म होने जा रहा है. जी हां 14 अक्टूबर को कलर्स पर दर्शक ग्रैंड फिनाले देख सकते हैं. वहीं डिनो जेम्स और ऐश्वर्या शर्मा फाइनलिस्ट बन गए हैं.

रोहित शेट्टी का पॉपुलर स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. 14 अक्टूबर को इसका ग्रैंड फिनाले होने वाला है. फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं, कि सीजन का विनर कौन बनेगा. इस शो ने दर्शकों को अपने भरपूर एंटरटेनमेंट से बांध कर रखा है. रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए गए, खतरों के खिलाड़ी 13 में निर्माताओं ने दर्शकों का ध्यान अपनी दिलचस्प और रोंगटे खड़े कर देने वाले स्टंट से आकर्षित किया. खौफनाक जानवरों के स्टंट से लेकर रौंगटे खड़े कर देने वाली ऊंचाई, पानी और बिजली के स्टंट तक, इस शो ने 13वें सीज़न में साहसी कलाकारों के लिए अनोखे स्टंट पेश किए. इन सेलेब्स प्रतिभागियों ने अपने डर का सामना करने और स्टंट पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अब दर्शक यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 कौन जीतता है.

ऐश्वर्या शर्मा और डिनो जेम्स के बीच होगा विनर बनने का मुकाबला

खतरों के खिलाड़ी टेलीविजन पर सबसे पसंदीदा रियलिटी शो में से एक है और इसके ग्यारह सीजन सफल रहे हैं. प्रतियोगी टेलीविजन, बॉलीवुड और ओटीटी की दुनिया की विभिन्न हस्तियां हैं, जो एक साथ आते हैं और अपने डर का सामना करते हैं. पिछला सीज़न बेहद सफल रहा था और टीआरपी के मामले में इसने कमाल कर दिया था. यह टेलीविजन पर नंबर एक रियलिटी शो बनकर उभरा है. दर्शकों ने इस सीजन को खूब पसंद किया है. इस बार अर्चना गौतम, शीज़ान खान, रोहित रॉय, शिव ठाकरे, अंजलि आनंद, अंजुम फकीह, डेज़ी शाह, डिनो जेम्स, रूही चतुर्वेदी, ऐश्वर्या शर्मा, निर्रा एम बनर्जी, साउंडस मौफ़ाकिर और अरिजीत तनेजा जैसे स्टार्स ने शो की महफिल बढ़ाई. पिछले एपिसोड में हमने देखा कि कैसे सेमी-फिनाले टास्क के दौरान नायरा और अर्चना को शो से बाहर कर दिया गया. अब नए प्रोमो में शो के फिनाले के दौरान देखा जा सकता है कि कैसे डिनो और ऐश्वर्या अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं और विजेता ट्रॉफी के करीब पहुंचने के लिए खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि फिनाले स्टंट करना बहुत कठिन है, क्योंकि यही शो के विजेता का फैसला करेगा.

मिलिए खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के टॉप 5 फाइनलिस्ट से

खतरनाक स्टंट करने के बाद, चौदह प्रतियोगियों में से केवल पांच प्रतियोगी हैं, जो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के अंतिम चरण में पहुंचे हैं. शो के सेमीफाइनल में, डबल एलिमिनेशन हुआ, जहां अर्चना गौतम और नायरा बनर्जी को बाहर कर दिया गया है. जिसके बाद ये प्रतियोगी आगे बढ़े.

  • डिनो जेम्स

  • ऐश्वर्या शर्मा

  • अर्जित तनेजा

  • शिव ठाकरे

  • रश्मीत कौर

खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 कब और कहां देखें?

रोहित शेट्टी के नेतृत्व में बहुप्रतीक्षित खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 का ग्रैंड फिनाले (शनिवार) 14 अक्टूबर, 2023 को देखा जा सकता है. यह एपिसोड कलर्स टीवी पर रात 9 बजे प्रसारित होगा. एपिसोड को उसी समय जियो सिनेमा पर भी देखा जा सकता है.

खतरों के खिलाड़ी 13 का फ्लैशबैक

रोहित शेट्टी के नेतृत्व में खतरों के खिलाड़ी 13 का प्रीमियर 15 जुलाई 2023 को 14 सेलेब प्रतियोगियों के साथ हुआ. इन प्रतियोगियों में शामिल हैं – रश्मीत कौर, डिनो जेम्स, ऐश्वर्या शर्मा, अर्चना गौतम, निर्रा एम बनर्जी, साउंडस मौफकीर, शिव ठाकरे, अरिजीत तनेजा, अंजलि आनंद, रोहित बोस रॉय, रूही चतुर्वेदी, अंजुम फकीह, डेज़ी शाह और शीज़ान खान. जैसे-जैसे शो ग्रैंड फिनाले के करीब पहुंचा, मिस्टर फैसू उर्फ ​​फैसल शेख, हिना खान और दिव्यांका त्रिपाठी ने प्रतियोगियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए शो में चैलेंजर्स के रूप में प्रवेश किया. रोहित शेट्टी ने स्टंट में चौंकाने वाले मोड़ पेश करके प्रतियोगियों को उत्साहित रखा.

Also Read: Khatron Ke Khiladi 13 के विनर को लेकर डिनो जेम्स ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे अनुसार अरिजीत तनेजा ही…

डिनो जेम्स के विनर बनने की है अफवाह

रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 अपने फिनाले एपिसोड के करीब पहुंच रहा है. सोशल मीडिया पर विनर के नाम का खुलासा हो चुका है. कहा जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी 13 का विनर डिनो जेम्स बन चुके है. हालांकि ऐश्वर्या शर्मा और अरिजीत तनेजा में से कौन पहला रनरअप बना, इसे लेकर फैंस कंफ्यूज है. पहले ये कहा जा रहा था कि ऐश्वर्या शर्मा ने प्रथम रनर-अप का खिताब हासिल किया, जबकि अरिजीत तनेजा दूसरे रनर-अप रहे. सियासत डेली न्यूज पोर्टल की एक लेटेस्ट अपडेट की मानें तो टॉप 2 स्थानों के लिए अरिजीत फर्स्ट रनर-अप बने और ऐश्वर्या शर्मा सेकेंड रनरअप बनी है. हालांकि अभी ऑफिशियली कुछ भी सामने नहीं आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें