Khatron Ke Khiladi 14: करणवीर मेहरा के बाद ये शख्स बना दूसरा फाइनलिस्ट, नाम जान फैंस हो जाएंगे खुश

खतरों के खिलाड़ी 14 अपने आखिरी हफ्ते में पहुंच गया है. फिनाले में कुछ दिन बच गए है और विनर के बारे में जानने के लिए फैंस की धड़कनें तेज हो गई है. करणवीर मेहरा के बाद ये कंट्स्टेंट इस सीजन के दूसरे फाइनलिस्ट बन गए.

By Divya Keshri | September 22, 2024 7:48 AM
an image

Khatron Ke Khiladi 14: खतरों के खिलाड़ी 14 के ग्रैंड फिनाले में सिर्फ कुछ दिन बच गए है, जिसका फैंस इंतजार कर रहे हैं. ट्रॉफी कौन जीतेगा, ये जानने के लिए दर्शक उत्सुक है. फिलहाल कृष्णा श्रॉफ, नियति फतनानी, सुमोना चक्रवर्ती, गश्मीर महाजनी, अभिषेक कुमार, शालीन भनोट और निमृत कौर अहलूवालिया के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. इस सीजन शालीन ने सबको पीछे छोड़ते हुए शो के दूसरे फाइनलिस्ट बन गए.

नियति फतनानी और शालीन भनोट ने सबको चौंकाया

खतरों के खिलाड़ी 14 का पहला टास्क सुमोना चक्रवर्ती, गश्मीर महाजनी और निमृत कौर अहलूवालिया के बीच हुआ, जिसमें गश्मीर विनर बने. उन्होंने स्टंट करने में सबसे कम का समय लिया. वहीं, अगले टास्क में पार्टनर स्टंट था, जिसमें नियति फतनानी और शालीन भनोट पार्टनर बने. उन्होंने टास्क बहुत अच्छे से परफॉर्म किया. जबकि कृष्णा श्रॉफ और अभिषेक कुमार पार्टनर बने, लेकिन वो टास्क परफॉर्म नहीं कर पाए. लिहाजा ये टास्क नियति और शालीन जीत गए.

खतरों के खिलाड़ी 14 के दूसरे फाइनलिस्ट कौन बने

गश्मीर महाजनी, शालीन भनोट और नियति फतनानी के बीच फाइनल और आखिरी स्टंट हुआ. इसमें नियति सिर्फ दो फ्लैग जमा कर पाई, जबकि गश्मीर ने शुरूआत अच्छी की, लेकिन वो सिर्फ तीन फ्लैग जमा कर पाए. जिसके बाद शालीन ने सबको चौंकाते हुए काफी अच्छा परफॉर्म किया और उन्होंने पांच फ्लैग जमा किए. शालीन खतरों के खिलाड़ी 14 के दूसरे फाइनलिस्ट बन गए. बता दें कि इस सीजन पहले फाइनलिस्ट करणवीर मेहरा बने थे. केकेके 14 का फिनाले एपिसोड 28 सितंबर 2024 को होगा. इसमें आलिया भट्ट और वेदांग रैना नजर आएंगे. दोनों अपनी मूवी को प्रमोट करते दिखेंगे.

Also Read- Khatron Ke Khiladi 14: ये कंटेस्टेंट बना शो का पहला फाइनलिस्ट, फिनाले में इन दो प्रतियोगियों से लड़ेगा ट्रॉफी के लिए

Also Read- Khatron Ke Khiladi 14: आसिम और अभिषेक कुमार की लड़ाई को लेकर रोहित शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 10 साल हो गए ये…

Exit mobile version