Khatron Ke Khiladi 14: खतरों से खेलेंगे झलक दिखला जा के ये कंटेस्टेंट, अभी जान लें नाम

Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी 14 का बज इन-दिनों हर तरफ है. जहां नया सीजन इस साल अप्रैल में फ्लोर पर जाएगा. अब झलक दिखला जा के एक पॉपुलर कंटेस्टेंट के शो से जुड़ने की खबरें आ रही हैं.

By Ashish Lata | February 18, 2024 3:11 PM

Khatron ke khiladi 14

Khatron Ke Khiladi 14: बिग बॉस 17 का जबसे ग्रैंड फिनाले हुआ है और सलमान खान ने विनर अनाउंस किया. तबसे फैंस काफी ज्यादा दुखी हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा रियालिटी शो को एंजॉय करें. ऐसे में उनके लिए खुशखबरी है.

Khatron ke khiladi 14

रिपोर्ट्स की मानें तो, रोहित शेट्टी की ओर से होस्ट किए जाने वाले खतरों के खिलाड़ी का नए सीजन इस साल अप्रैल में फ्लोर पर जाएगा. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट को लेकर कई तरह की अफवाहे चल रही है.

Khatron ke khiladi 14

कहा जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी के 14वें सीजन के लिए मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और ईशा मालवीया से संपर्क किया गया है.

Khatron ke khiladi 14

पढ़ें-Khatron Ke Khiladi 14: इस दिन से शुरू होगा खतरों के खिलाड़ी 14! खतरों से खेलेंगे ये सेलेब्स, नोट कर लें डेट

अब लेटेस्ट रिपोर्टों से पता चलता है कि क्रिएटिव टीम ने एक लोकप्रिय टीवी अभिनेता से संपर्क किया है. खैर, हम बात कर रहे हैं मनीषा रानी और शिव ठाकरे की झलक दिखला जा 11 के को-कंटेस्टेंट शोएब इब्राहिम की.

Khatron ke khiladi 14

टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, शोएब इब्राहिम खतरों के खिलाड़ी 14 के निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं, हालांकि अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. अगर खबर सच होती है, तो उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हो जाएंगे.

Khatron ke khiladi 14


कथित तौर पर रोहित शेट्टी के शो के लिए विवेक दहिया और मनीषा रानी से भी संपर्क किया है. इसके अलावा कई और टीवी की दुनिया के स्टार्स नजर आ सकते हैं.

Khatron ke khiladi 14

कई लोगों का मानना ​​है कि शोएब इब्राहिम झलक दिखला जा 11 के विजेता बनने वाले हैं. स्टार भारत पर आने वाले अपने डेली सोप अजूनी के बाद हैंडसम हंक ने टीवी पर धमाकेदार वापसी की है.

Khatron ke khiladi 14


शोएब इब्राहिम ने हाल ही में अपनी स्ट्रगल जर्नी को लेकर बात की थी. उन्होंने खुलासा किया कि कैसे वह तीन साल तक बिना किसी काम के घर पर बैठे रहे. शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ से शादी की है. कपल का एक बच्चा रुहान है.

Khatron ke khiladi 14

आपको बता दें कि रैपर डिनो जेम्स खतरों के खिलाड़ी 13 के विजेता बने थे, जबकि अर्जिता तनेजा को रनरअप का खिताब मिला. तभी से फैंस एडवेंचर बेस्ड शो के अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं.

पढ़ें-Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी के शो में खतरनाक स्टंट करेंगे ये 13 कंटेस्टेंट, जानें सेलेब्स के नाम!

Next Article

Exit mobile version