Land Rover Defender ने पलटी खेसारी लाल यादव की तकदीर, अब किसी और के लिए नहीं गा सकेंगे गाना!
खेसारी लाल यादव को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया कि वो 2025 तक किसी भी कंपनी के लिए गाना नहीं गा सकते हैं. अगस्त के महीने में खेसारी लाल यादव अपनी नई Land Rover Defender को लेकर ट्रेंड कर रहे थे, अब फैंस कह रहे हैं नई Land Rover Defender ने सुपरस्टार खेसारी लाल याद की किस्मत बदल दी.
भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल 5 सितंबर, 2023 को भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया कि वो 2025 तक किसी भी कंपनी के लिए गाना नहीं गा सकते हैं. अब केवल उनके नए गाने ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन प्राइवेट लिमिटेड पर ही रिलीज किए जाएंगे. जिसे लेकर खेसारी ने भी एक बयान दिया है, कोर्ट के फैसले के बाद खेसारी यादव ने कहा की ”शेर को कब तक पिंजरे में बंद कर के रखा जा सकता है’, आपको बताएं की अगस्त के महीने में खेसारी लाल यादव अपनी नई Land Rover Defender को लेकर ट्रेंड कर रहे थे, जिसकी कीमत 2.30 करोड़ बताई गई थी. अब जब दिल्ली हाई कोर्ट ने खेसारी के खिलाफ फैसला सुनाया है तो फैंस कह रहे हैं नई Land Rover Defender ने सुपरस्टार खेसारी लाल याद की किस्मत बदल दी.
Land Rover Defender खेसारी लाल यादव की ड्रीम कारखेसारी लाल यादव ने जो कार खरीदा है वो है उनके अपने सपनों की कार लैंड रोवर डिफेंडर, जिसकी चर्चा पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री में हो रही है. कार के शोरूम में खेसारी लाल यादव और उनके मैनेजर विवेक सिंह के साथ पहुंचकर गाड़ी को घर लेकर आए. कार घर लाने के बाद खेसारी ने पूरे परिवार के साथ अपनी नई कार की पूजा की जिसका एक विडियो भी खेसारी ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है. बता दें कि खेसारी लाल की नई एसयूवी लैंड रोवर डिफेंडर काफी लग्जरी कार है. खेसारी ने गाड़ी टॉप मॉडल खरीदी है. इसकी कीमत करीब 2.30 करोड़ रुपए बताई जा रही है. ये कार 240 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से भागती है. सिर्फ 5 से 7 सेकेंड में ही इस रफ्तार को ये पकड़ सकती है.
दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव हाल ही में लाइव आए और इस दौरान उन्होंने कहा, ‘अगर मैं गलत हूं तो जाहिर तौर पर परेशान ही रहूंगा. महादेव सबका इंसाफ करते हैं. मैं पिछले दो दिनों से देख रहा हूं कि मेरी टीम के लिए बोला जा रहा है कि इसने पैसा ले लिया. उसने पैसा ले लिया और खेसारी को फंसा दिया. एक बात बोलूं कि जिस तरह से आप लोग मुझे प्यार करते हैं. उसी तरह से मेरी टीम भी मुझसे प्यार करती है. सिर्फ हमारी टीम को इसलिए बदनाम किया जा रहा है ताकि दुनिया उस आदमी को कुछ ना बोल सके.
इधर खेसारी के कुछ फैंस खेसारी लाल यादव की हालत के के लिए उनकी नई लैंड रोवर डिफेनडर को जिम्मेदार बात रहे हैं. फैंस का कहना है की इतनी महंगी गाड़ी खरीदने के बाद खेसारी पर किसी की नजर लग गई और उनका ये हाल हुआ.
खेसारी लाल यादव पहले ऐसे भोजपुरी सुपरस्टार जिनके पास Land Rover Defender है. लैंड रोवर डिफेंडर एक ब्रिटिश निर्मित चार-पहिया ड्राइव एसयूवी है जिसे लैंड रोवर द्वारा निर्मित किया गया है. यह 1948 से निर्मित है, और यह दुनिया की सबसे लंबे समय तक चलने वाली SUV में से एक है. डिफेंडर को अपनी ऑफ-रोड क्षमताओं, टिकाऊपन और ठंडी जलवायु के लिए जाना जाता है.
डिफेंडर को दो बॉडी स्टाइलडिफेंडर को दो बॉडी स्टाइल में पेश किया जाता है: 90 और 110. 90 में 90 इंच (2,290 मिमी) का व्हीलबेस होता है, जबकि 110 में 110 इंच (2,800 मिमी) का व्हीलबेस होता है. . दोनों मॉडलों को तीन दरवाजों के साथ एक 5-सीटर के रूप में पेश किया जाता है.
Land Rover Defender इंजनडिफेंडर को विभिन्न प्रकार के इंजनों के साथ पेश किया जाता है, जिसमें 2.0-लीटर पेट्रोल, 3.0-लीटर पेट्रोल, 3.0-लीटर डीजल और 5.0-लीटर पेट्रोल शामिल हैं. सभी इंजनों के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मानक है.
डिफेंडर को विभिन्न प्रकार के उपकरणों के साथ पेश किया जाता है, जिसमें एक एयर-कंडीशनिंग सिस्टम, एक स्टीरियो सिस्टम और एक रियर-व्यू कैमरा शामिल हैं. उच्च-विशेषता वाले मॉडल में एक सनरूफ, एक हीटेड स्टीयरिंग व्हील और एक 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हो सकता है. लैंड रोवर डिफेंडर एक लोकप्रिय ऑफ-रोड वाहन है जो विभिन्न प्रकार के अनुप्रयोगों के लिए उपयोग किया जाता है. यह पुलिस, सेना और आपातकालीन सेवाओं द्वारा उपयोग किया जाता है, और यह दुनिया भर के साहसिक यात्रियों द्वारा पसंद किया जाता है.
Also Read: Harshad Mehta Car Collection: हर्षद मेहता की Lexus LS400 जो बनी उसके पतन का कारण!