25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khesari Lal Yadav ने ‘हाई हिल के सेंडिल’ से मचाया तहलका, हो गया सुपरहिट गाना

Khesari Lal Yadav का नया गाना रिलीज हो चुका है, जो धमाल मचा रहा हैं. इस गाने का नाम 'हाई हिल के सेंडिल' है. भोजपुरी दर्शक इस गाने को खूब पसंद कर रहे है.

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के गाने यूट्यूब (YouTube) पर धमाल मचाने के लिए जाने जाते हैं. अब लॉकडाउन (Lockdown) में खेसारी लाल का नया गाना रिलीज हो चुका है, जो धमाल मचा रहा हैं. इस गाने का नाम ‘हाई हिल के सेंडिल’ (High Heel Ke Sandil) है. भोजपुरी दर्शक इस गाने को खूब पसंद कर रहे है.

Also Read: जब पापा के साथ मिलकर Kiara Advani ने शादी में किया जमकर डांस, वायरल हो रहा VIDEO

खेसारी लाल यादव के नए भोजपुरी सॉन्ग ‘हाई हिल के सेंडिल’ को फिलहाल ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है. गाने में खेसारी लाल यादव के अलावा अंतरा सिंह ने आवाज दी है. इस गाने की लोकप्रियता को देखते हुए इसे जल्द ही वीडियो फॉर्मेट में भी रिलीज किया जाएगा. अभी तक यूट्यूब पर इस गाने को 74 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. खेसारी के इस गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिया है. मनोज मिश्रा इसके प्रोड्यूसर हैं.

इससे पहले खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना ‘लहंगा लखनऊआ’ का वीडियो ने यूट्यूब पर जमकर धमाल मचाया था. गाने को खुद खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह ने गाया है. इस गाने का पहले ऑडियो रिलीज किया गया था, जिसे यूट्यूब पर काफी पसंद किया गया. इसके ऑडियो के हिट होने के बाद इसका वीडियो लाया गया था. खेसारी के इस गाने का बोल अखिलेश कश्यप ने लिखा हैं. इस गाने को भोजपुरी दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

खेसारी और अंतरा का भोजपुरी गाना ‘लभर से शादी’ का विडियो भी फैंस ने खूब पसंद किया था. इसे गाया खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया था. गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं और संगीत श्याम सुंदर ने दिया है. गाने को सोशल मीडिया पर दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें