Khosla Ka Ghosla Re-Release: 18 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है ये कॉमेडी फिल्म, इस तारीख को फिर से होगी रिलीज

2006 में आई इस फिल्म ने कॉमेडी की दुनिया में तहलका मचा दिया था. अब 18 साल बाद इसे दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है.

By Sahil Sharma | September 27, 2024 5:45 PM
an image

खोंसला का घोंसला की फिर से वापसी

Khosla Ka Ghosla Re-Release: बात 2006 की है, जब खोंसला का घोंसला ने सबको खूब हंसाया और अपने जबरदस्त डायलॉग्स से लोगों का दिल जीत लिया. अनुपम खेर और बोमन ईरानी की जोड़ी ने इस फिल्म में धमाल मचा दिया था. अब इस फिल्म के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है, इस क्लासिक फिल्म की थीम में अब फिर से रंग भरने वाली है, क्योंकि ये 18 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में आने वाली है.

कब और क्यों हो रही है रि रिलीज ?

तरण आदर्श, जो कि एक फेमस फिल्म क्रिटिक हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के फिर से रिलीज होने की जानकारी दी. 18 अक्टूबर 2024 को ये फिल्म बड़े पर्दे पर दोबारा आने वाली है. यह फिल्म दिबाकर बनर्जीद्वारा डायरेक्ट की गई थी और इसकी स्क्रिप्ट जयदीप सहनी ने लिखी थी. फैंस के बीच ये फिल्म इतनी पॉपुलर है कि इसके डायलॉग्स और सीन आज भी मीम्स और रील्स में वायरल होते रहते हैं.

Revisiting khosla ka ghosla

क्यों है खोंसला का घोंसला इतनी खास?

ये फिल्म कमल किशोर खोसला की कहानी है, जो कि दिल्ली में रहते हैं और उनके प्लॉट को एक चालाक बिल्डर खुराना ने करजा लिया है. खोसला का बेटा चेरी और उसके दोस्त एक जबरदस्त प्लान बनाते हैं, ताकि वे अपनी जमीन वापस ले सकें. अनुपम खेर और बोमन ईरानी की दमदार एक्टिंग, विनय पाठक और रणवीर शोरी के कॉमेडी पंच ने इस फिल्म को हमेशा के लिए यादगार बना दिया. 

Gen Z के लिए क्यों देखनी चाहिए ये फिल्म?

अगर आप पुराने जमाने की फिल्मों के दीवाने हैं, तो ये फिल्म आपके लिए एक मस्ट वॉच है. ये फिल्म आपको हंसाते-हंसाते जमीन  पर गिरा देगी! इसके साथ ही, अनुपम खेर के मुताबिक, ये फिल्म कल्ट बन चुकी है और अब दोबारा आ रही है ताकि नई जनरेशन भी इसे बड़े पर्दे पर देख सके.

रि- रिलीज के पीछे की वजह

फिल्म की प्रोड्यूसर सविताराज हीरेमठ ने बताया कि जब फिल्म पहली बार रिलीज हुई थी, तब उसे थिएटर्स में लाना बहुत मुश्किल था. कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर इस फिल्म को लेने के लिए तैयार नहीं था, लेकिन जब ये रिलीज हुई, तो एक रात में हिट हो गई. अब जबकि इसकी डिमांड वापस बढ़ रही है, तो इसे फिर से रिलीज किया जा रहा है, ताकि नई जनरेशन इसे फिर से एंजॉय कर सके.

Also read:Revisiting Khosla Ka Ghosla: 18 साल बाद भी लोगों के दिलों में बसी है यह अनोखा कॉमेडी क्लासिक फिल्म 

Also read:अगर लाइफ में लग रहा है सब डाउन, तो ये 5 फिल्में आपके मूड को बनाएंगी एकदम टॉप

Also read:आज की व्यस्त जिंदगी में खुशी की चाय, 5 शानदार शोज जो आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं

Exit mobile version