13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशी और वेदांग की लव स्टोरी: अंबानी के संगीत में दिखा रोमांस

खुशी कपूर और वेदांग रैना ने अंबानी संगीत में साथ एंट्री की, लेकिन साथ में पोज़ करने से बचे. खुशी ने शरमाते हुए पापाराज़ी की बात टाल दी

अंबानी के संगीत में दिखे साथ

खुशी कपूर और वेदांग रैना की लव स्टोरी की अफवाहें तब से चल रही हैं जब उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में एक साथ काम किया था. शुक्रवार को मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के स्टार-स्टडेड संगीत में यह जोड़ी एक साथ दिखाई दी. हालांकि, उन्होंने रेड कार्पेट पर एक साथ पोज़ देने से मना कर दिया.

खुशी की गुलाबी साड़ी और वेदांग का वाइन बंदगला

खुशी ने इस इवेंट में शिमरी पिंक साड़ी पहनी थी और साथ में डायमंड चोकर पहना था. वहीं, वेदांग ने वाइन रंग का बंदगला पहन रखा था. वे दोनों एक साथ वेन्यू में दाखिल हुए, लेकिन अलग-अलग पोज़ दिए. जब खुशी पोज़ देकर जाने लगीं, तो फोटोग्राफरों ने उनसे वेदांग के साथ पोज़ देने की रिक्वेस्ट की. खुशी ने मना कर दिया, लेकिन फोटोग्राफरों ने कहा कि वह शरमा रही हैं. खुशी ने अंत में शरमाते हुए बिल्डिंग में एंट्री की, जबकि वेदांग बाहर पोज़ देते रहे.

Also read:खुशी कपूर और वेदांग रैना के रोमांस का सबूत, फिल्म ‘किल’ की स्क्रीनिंग में दिखे साथ में 

Also read:जाह्नवी कपूर की फिल्म में राम चरण के साथ के ये बड़े कलाकार आयेंगे नजर, शाहरुख से ले चुके हैं पंगा

बड़े सितारों का जमावड़ा

इस संगीत में सलमान खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, माधुरी दीक्षित, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान जैसी बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. कनाडाई पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने इस समारोह में परफॉर्म किया, और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरहान अवात्रमानी ने उन्हें जॉइन किया. भारतीय सेलिब्रिटीज़ में रणवीर सिंह (नो एंट्री टाइटल ट्रैक पर) और रणबीर और आलिया (शो मी द ठुमका पर) ने परफॉर्म किया.

‘द आर्चीज़’ में साथ दिखे

खुशी और वेदांग कई सालों से एक-दूसरे को जानते हैं. उन्होंने ज़ोया अख्तर की इंडियन अडैप्टेशन ऑफ़ आर्ची कॉमिक्स में एक साथ डेब्यू किया था, जो पिछले दिसंबर नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में अगस्त्या नंदा, सुहाना खान, मिहिर आहूजा, युवराज मेहता और डॉट भी थे. खुशी और वेदांग ने अपने रिश्ते की पुष्टि या खंडन नहीं किया है, लेकिन उन्हें कई इवेंट्स और पार्टियों में एक साथ देखा जा सकता है.

Also read:जान्हवी कपूर की फिल्में हुईं डिब्बाबंद: 350 करोड़ की पिक्चर से पहले ये 4 बड़ी फिल्में हुईं रद्द

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें