Miss India Worldwide 2022: खुशी पटेल के सिर सजा मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 का ताज, जानें कौन है वो?

Miss India Worldwide 2022 Khushi Patel: खुशी पटेल ने मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 का का ताज अपने नाम कर लिया है. वैदेही डोंगरे को ‘प्रथम उपविजेता' रही. जबकि श्रुतिका माने सेकेंड रनर अप रही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2022 1:15 PM
an image

Miss India Worldwide 2022 Khushi Patel: ब्रिटेन की बायोमेडिकल छात्रा खुशी पटेल को सौंदर्य प्रतियोगिता मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 का विजेता घोषित किया गया है. यह भारत के बाहर सबसे लंबे समय से आयोजित हो रही सौंदर्य प्रतियोगिता है. शुक्रवार रात अमेरिका की वैदेही डोंगरे को ‘प्रथम उपविजेता’ घोषित किया गया, जबकि श्रुतिका माने को ‘द्वितीय उपविजेता’ घोषित किया गया.

खुशी पटेल ने जीता मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 का खिताब

सौंदर्य प्रतियोगिता में शीर्ष 12 प्रतियोगी विश्व स्तर पर विभिन्न अन्य प्रतियोगिताओं की विजेता थीं. खुशी पटेल बायोमेडिकल साइंस की छात्रा हैं. उन्होंने कहा कि वह मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 प्रतियोगिता जीतकर खुश हैं. मॉडल कपड़ों की दुकान की भी मालिक है. वह अगले एक साल में बहुत सारे परमार्थ कार्यक्रम करने और तीसरी दुनिया के देशों की मदद करने की योजना बना रही हैं.

इंडिया फेस्टिवल कमेटी 

इंडिया फेस्टिवल कमेटी (आईएफसी) के अनुसार, गुयाना की रोशनी रजाक को ‘मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड 2022′ घोषित किया गया. आईएफसी के अनुसार, अमेरिका की नव्या पेंगोल ‘प्रथम उपविजेता’ रहीं, जबकि सूरीनाम की चिक्विता मलाहा ‘द्वितीय उपविजेता’ रहीं. आईएफसी पिछले 29 साल से यह प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है. इस साल की सौंदर्य प्रतियोगिता तीन साल के अंतराल के बाद आयोजित की गई थी, जिसका आखिरी आयोजन सितंबर 2019 में मुंबई के लीला होटल में हुआ था. आईएफसी के अध्यक्ष धर्मात्मा सरन ने कहा, ‘‘महामारी ने हमारे सोचने और जीने के तरीके को बदल दिया है. (भाषा)

Also Read: TMKOC: नेहा मेहता के आरोपों पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, कहा- झूठे आरोप लगाने के बजाय हमारे…

Exit mobile version