Kiara Advani New Car: इन लग्जरी गाड़ियों की शौकीन हैं कियारा अडवाणी, लिस्ट में Audi A8L भी हुई शामिल

Kiara Advani Audi A8L Car: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी एक्टिंग के अलावा स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं. अब एक्ट्रेस ने Audi A8L ऑडी ए8एल लग्जरी सेडान खरीदी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2021 2:39 PM
undefined
Kiara advani new car: इन लग्जरी गाड़ियों की शौकीन हैं कियारा अडवाणी, लिस्ट में audi a8l भी हुई शामिल 6

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस शेरशाह फिल्म में नजर आईं थी. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. एक्ट्रेस ने बहुत कम समय में ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है. आज कियारा बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेस में शुमार हो गई हैं. वो पर्सनल लाइफ में तरक्की पर है.

Kiara advani new car: इन लग्जरी गाड़ियों की शौकीन हैं कियारा अडवाणी, लिस्ट में audi a8l भी हुई शामिल 7

एक्ट्रेस लग्जरी लाइफ के साथ-साथ लग्जरी कारों की भी शौकीन है. एक्ट्रेस ने अपने नाम एक ब्रैंड न्यू लग्जरी कार जोड़ ली है. एक्ट्रेस ने काले रंग की ऑडी A8L लग्जरी सेडान कार खरीदी हैं. जिसकी कीमत 1.58 करोड़ रुपये बताई जा रही हैं. तस्वीरों में कियारा अपनी करोड़ों की नई गाड़ी के साथ चहकती दिख रही हैं.

Kiara advani new car: इन लग्जरी गाड़ियों की शौकीन हैं कियारा अडवाणी, लिस्ट में audi a8l भी हुई शामिल 8

ऑडी ने कियारा इंस्टाग्राम पर कियारा संग फोटो शेयर करते हुए लिखा, “प्रोग्रेस और क्रिएटिविटी एक साथ चलती है, ऑडी के शानदार अनुभव को लेने के लिए हम कियारा आडवाणी का स्वागत करते हैं.” इस दौरान ऑडी के टीम उन्हें फूल का गुलदस्ता दे रहे हैं. आपको बता दें कि ऑडी ने पिछले साल ही अपने नए एडिशन को लग्जरी सुविधाओं के साथ भारतीय बाजार में उतारा है.

Kiara advani new car: इन लग्जरी गाड़ियों की शौकीन हैं कियारा अडवाणी, लिस्ट में audi a8l भी हुई शामिल 9

कियारा आडवाणी के पास Audi A8 L के अलावा पहले से BMW X5, Mercedes-Benz E-Class और BMW 530D जैसी लक्जरी कार भी शामिल हैं. ये सभी गाड़ियां प्राइज के मामले में काफी महंगी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘जुग- जुग जियो’ में नजर आएंगी. उनके साथ वरुण धवन नजर आएंगे. इस फिल्म में अनिल कपूर और नीता कपूर भी शामिल है.

Kiara advani new car: इन लग्जरी गाड़ियों की शौकीन हैं कियारा अडवाणी, लिस्ट में audi a8l भी हुई शामिल 10

इस दौरान कियारा आडवाणी काफी ज्यादा स्टनिंग लग रही है. उनके आउटपिट की बात करें तो उन्होंने व्हाइट टॉप और पिंक पैंट्स पहने नजर आ रही है. कियारा इन फोटोज में काफी हॉट लग रही हैं. उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

Next Article

Exit mobile version