28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पत्थर से म्यूजिक बजाता ट्रेन में लड़के ने गाया अरिजीत सिंह का सॉन्ग, Video पर मिल रहे ताबड़तोड़ व्यूज

boy singing arijit singh famous song sanam re in train video viral on social media know views: सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो रातों-रात किसी भी को स्टार बना देता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक छोटे बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो की खास बात ये है कि इसमें वो बच्चा अरिजीत सिंह का फेमस सॉन्ग 'सनम रे...' गा रहा है. इस बच्चे की आवाज में ये गाना सुनकर लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे है. राहुल ट्रेन सिंगर के नाम से इस बच्चे का वीडियो फेसबुक पर खूब देखा जा रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो रातों-रात किसी भी को स्टार बना देता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक छोटे बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो की खास बात ये है कि इसमें वो बच्चा अरिजीत सिंह का फेमस सॉन्ग ‘सनम रे…’ गा रहा है. इस बच्चे की आवाज में ये गाना सुनकर लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे है. राहुल ट्रेन सिंगर के नाम से इस बच्चे का वीडियो फेसबुक पर खूब देखा जा रहा है.

दरअसल, फेसबुक पर एक पेज है, जिसका नाम ‘वन बीट’ है. इस पेज ने ही बच्चे का वीडियो 26 अप्रैल को शेयर किया गया था. इसे शेयर कर कैप्शन में लिखा है, ‘भारत की अस्पष्टीकृत प्रतिभा. राहुल ट्रेन सिंगर.’ वायरल हो रहे वीडियो में बच्चा ट्रेन में दिख रहा है और अरिजीत सिंह के गाने को पूरे दिल से गा रहा है. उसके एक्सप्रेशन भी देखने लायक है.

https://www.facebook.com/TheOneBeatMusics/videos/787963571861984/

इस बच्चे का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अबतक इसपर 40 हजार से ज्यादा कमेंट्स और 22 मिलियन व्यूज आ गए है. वहीं, 1.5 मिलियन लाइक्स इसपर आ गए है. लोग लगातार वीडियो को शेयर कर लोगों की इसकी खूबसूरत आवाज सुनने को कह रहे है. हाथों दो पत्थर को बजाते हुए म्यूजिक बजाता ये बच्चा सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

Also Read: ट्रांसपेरेंट ड्रेस में सुरभि चंदना का ग्लैमरस अंदाज, ‘नागिन’ एक्ट्रेस की इस फोटो से नहीं हटेगी नजर

इसपर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘इस स्मार्ट बच्चे की आवाज बहुत अच्छी है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘इसके टैंलेट को आगे बढ़ाने की जरुरत है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘भगवान इस बच्चे को सही रास्त पर लेकर जाए.’ वहीं, कई यूजर्स बच्चे का सपोर्ट करने की बात कह रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel