Kili Paul का जागा भोजपुरी के लिए प्यार, ‘तू लगावे जब लिपिस्टिक…’ पर किया डांस, फैंस बोले- पवन सिंह को…

तंजानिया के किली पॉल का एक वीडियो चर्चा में आ गया है. इसपर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे है. वीडियो में वो भोजपुरी गाने पर अपनी बहन के साथ थिरकते दिख रहे है. यहां देखिए वायरल वीडियो.

By Divya Keshri | January 12, 2023 1:29 PM

Kili Paul Dance On Bhojpuri Song: तंजानिया के किली पॉल (Kili Paul) के डांस वीडियोज दर्शकों को काफी पसन्द आते है. किली बॉलीवुड के गानों पर कमाल का डांस करते है. इस बार उन्होंने भोजपुरी का पॉपुलर गाना ‘तू लगावे जब लिपस्टिक’ पर डांस करते हुए वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो पर यूजर्स खूब सारे कमेंट कर रहे है.

किली पॉल का ये डांस वीडियो वायरल

किली पॉल ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, जैसा कि कई लोगों ने रिक्वेस्ट किया. लेट्स ब्लो दिस अप और मैं और भोजपुरी रील बनाऊंगा. वीडियो में उनके साथ नीमा पॉल भी डांस कर रही है. गाने पर उनका लिपसिंक परफेक्ट है. किली के डांस मूव्स भी शानदार है और उनके एक्सप्रेशन देखने लायक है.


यूजर्स के कमेंट

किली पॉल के वीडियो पर यूजर्स ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, हम बिहारी सब पर भारी. एक अन्य यूजर ने लिखा, बस आप ऐसे ही बनाओ रील. पवन सिंह के गाने में खूब वायरल होगा. एक यूजर ने लिखा, एकदम तगड़ा. एक यूजर ने लिखा, अगला गाना कोको कोला खेसारी लाल का प्लीज. एक और यूजर ने लिखा, पवन सिंह को कर दिया फेल.

Also Read: इंटरनेट सेंसेशन Killi Paul पर 5 लोगों ने लाठी और डंडों से किया हमला, लगे पांच टांके, जानें पूरा मामला
तंजानिया से है किली पॉल

टिकटॉक पर 1.5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ 26 वर्षीय तंजानिया के किली पॉल पेशे से एक किसान है. एक इंटरव्यू में किली ने कहा था, “हमें एक पूरा गाना सीखने में लगभग दो से तीन दिन लगते हैं. हम यूटयूब पर जाते हैं और पहले गीत के बोल सीखते हैं और फिर गूगल करते हैं कि उन शब्दों का उच्चारण कैसे किया जाता है. हम कोशिश करते हैं और सॉन्ग का अंग्रेजी में अर्थ ढूंढते हैं क्योंकि यह हमें उस फील से अनुभव कराता है. कभी-कभी हम अर्थ नहीं समझते हैं, लेकिन जब आप किसी चीज़ से प्यार करते हैं, तो आप उसे पूरे दिल से करने की कोशिश करते है.”

Next Article

Exit mobile version