16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kill: फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई, तीन दिनों में किया अच्छा कलेक्शन

'किल' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया, तीन दिनों में अच्छा कलेक्शन कर लिया, विशेष रूप से राघव जुयाल की एक्शन सीन्स की सराहना की गई.

Kill: राघव जुयाल और लक्ष्य स्टारर फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, बड़ी फिल्म से टक्कर के बाद भई यें फिल्म पॉजिटिव वरद आफ माउथ की वजह से छा गई है.  एक्शन से भरपूर इस फिल्म में राघव जुयाल के साथ आशीष विद्यार्थी, हर्ष छाया और तान्या मानिकतला अहम रोल में है. बॉक्स ऑफिस पर किल’ ने तीन दिनों में जबरदस्त कलेक्शन किया है.

कितनी कमाई कर पायी किल. 

राघव जुयाल की फिल्म ‘किल’ में जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिल रहें है,  जो आपके दिमाग हो हिला कर रख देंगे. सोशल मीडिया यूजर्स और क्रिटिक्स से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. वहीं फिल्म की कमाई की बात करे तो पहले और दूसरे दिन शानदार कमाई करने के बाद अब तीसरे दिन फिल्म ‘किल’ ने अच्छा कलेक्शन किया है. फिल्म किल’ ने भारत में पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की और शनिवार को 2.20 करोड़ रुपये के लगभग कमाई की, जिससे इसकी डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 3.45 करोड़ रुपये हो गई. वहीं अब ‘किल’ के तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आ चुका है.

किल के पहले दिन की कमाई

लक्ष्य की ‘किल’ ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से अच्छा कलेक्शन किया है। वहीं दो दिन की कमाई के बाद फिल्म ‘किल’ के तीसरे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आ चुकी है. इस मूवी को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और यही वजह है कि हर बढ़ते दिन के साथ इस कम बजट की मूवी के कलेक्शन में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है, लेकिन ‘किल’ ने तीसरे दिन उम्मीद से भी कम का बिजनेस किया. किल’ ने तीसरे दिन 2.8 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. 

Kill Movie
किल मूवी ने अपने रॉ एक्शन से सबका दिल जीत लिया है

Also read:Kill : राघव जुयल की फिल्म की कहानी और एक्शन ने जीता दर्शकों का दिल, दो दिनों में की कितने करोड़ की कमाई

Also read:अभी तक नहीं देखी ‘किल’? देखने से पहले जान लें ये 5 बातें

फर्स्ट  वीकेंड पर किल ने की इतनी कमाई

निर्माता करण जौहर की फिल्म ‘किल’ ने पहले वीकेंड लोगों के दिल जीतने के साथ साथ शानदार कमाई की है. फिल्म ने तीन दिनों में कुल 6.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. राघव-लक्ष्य की फिल्म को रविवार की छुट्टी का फायदा नहीं मिल सका है. इस मूवी ने तीसरे दिन यानी संडे को 2.8 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.

फिल्म किल की ऑक्यूपेंसी

सिनेमाघरों में हिंदी (2डी) में ‘किल’ की ऑक्यूपेंसी खास नहीं देखने को मिल रही है, लेकिन फिर भी उम्मीद से बेहतर रहा है. सुबह का शो अगर सुबह के शो की बात करे तो कूल ऑक्युपेंसी 11.14% रही, वही दोपहर का शो में ये नंबर 28.71% रहा, शाम के शो में फिल्म में ग्रोथ नोटिस करी गई 36.74% वही रात का शो में ये नंबर 32.16% रहा.

फिल्म किल के बारे में

एक्शन से भरपूर यें फिल्म सब को पसंद आ रही है फिल्म राघव जुयाल के अलावा आशीष विद्यार्थी, हर्ष छाया और तान्या मानिकतला भी हैं. ‘किल’ ने तीन दिनों में जबरदस्त कलेक्शन किया है. फिल्म ‘किल’ को करण जौहर और गुनीत मोंगा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म से एक्टर लक्ष्य ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है.

Also read:दुबई में पलक तिवारी का कातिलाना अवतार, फोटोज वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें