16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kill: IMDb की मोस्ट पॉपुलर फिल्म्स 2024 लिस्ट में लक्ष्य की फिल्म का धमाका, सिंघम अगेन को भी छोड़ा पीछे

लक्ष्य स्टारर किल ने IMDb की 2024 की टॉप 10 फिल्मों में जगह बनाई. फिल्म के अनोखे एक्शन, प्रोटागोनिस्ट और ग्रिपिंग स्टोरी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. और रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन को पीछे छोड़ा.

Kill: IMDb ने 2024 की सबसे लोकप्रिय फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट जारी की है, जिसमें लक्ष्य स्टारर फिल्म किल ने 8वां स्थान हासिल किया है. निकिल नागेश भट्ट द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस व सिख्या एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस एक्शन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस और OTT दोनों पर धमाल मचाया.

1. जबरदस्त एक्शन का तड़का

फिल्म ने बॉलीवुड की पारंपरिक एक्शन स्टाइल से हटकर नया अनुभव दिया. इसमें नायक और प्रतिनायक के बीच की लड़ाई को कच्चे और असली अंदाज में दिखाया गया, जहां दोनों एक-दूसरे को हराने के लिए घायल होते गए.

2. दमदार प्रोटागोनिस्ट

आमतौर पर बॉलीवुड फिल्मों में हीरो को बड़े-बड़े एक्शन सीक्वेंस में दिखाया जाता है, लेकिन किल में लक्ष्य ने अपनी एक्टिंग और एक्शन से रियल और रस्टिक परफॉर्मेंस दी. उनके साथ राघव जुयाल का प्रतिनायक के रूप में बेहतरीन सहयोग रहा.

Kill
किल मूवी ने अपने रॉ एक्शन से सबका दिल जीत लिया है

3. मजबूत कहानी

जहां ज्यादातर एक्शन फिल्मों में कहानी कमजोर होती है, वहीं किल ने एक ग्रिपिंग नैरेटिव पेश किया जो दर्शकों को 2+ घंटे तक बांधकर रखता है.

सिंघम अगेन को भी पीछे छोड़ा

दिलचस्प बात यह है कि किल ने रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन को भी पीछे छोड़ दिया, जो 9वें स्थान पर रही. रोहित शेट्टी जैसे बड़े निर्देशक की फिल्म को हराना निश्चित तौर पर इस फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि है.

फिल्म की सफलता की कहानी

किल ने बॉक्स ऑफिस पर 24.95 करोड़ रुपये कमाए और सफल रही. अगर आपने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो यह डिजनी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.

Also Read: Pushpa 2 की ऐतिहासिक सफलता पर सुपरस्टार मोहनलाल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- “ये सिर्फ…

Also Read: Queen 2: कंगना और विकास बहल फिर साथ, कहानी में होगा धमाका, डायरेक्टर ने दिए बड़े सरप्राइज के इशारे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें