18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर्फ बॉलीवुड में नहीं, साउथ में भी बनते हैं रीमेक: इस हिंदी फिल्म का बन रहा है साउथ रीमेक

फिल्म 'किल' का साउथ रीमेक बनने जा रहा है. करण जौहर इस फिल्म को तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं.

फिल्म ‘किल’ की बड़ी सफलता

Kill Remake: फिल्म ‘किल’ ने हिंदी सिनेमा में बड़ी सफलता हासिल की है. बिना किसी बड़े सितारे और बिना किसी बड़े प्रचार के यह फिल्म लोगों के दिलों में जगह बना चुकी है. यह फिल्म निखिल भट द्वारा निर्देशित है और इसमें नए चेहरों जैसे लक्ष्य और राघव जुयाल ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म की कहानी और एक्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.

साउथ रीमेक की तैयारी

करण जौहर, जिन्होंने ‘किल’ के निर्माता हैं, अब इस फिल्म का साउथ रीमेक बनाने की योजना बना रहे हैं. साउथ के मशहूर सितारे सुधीर बाबू और किरण अब्बावरम ने भी इस फिल्म के रीमेक राइट्स खरीदने के लिए संपर्क किया है, लेकिन करण जौहर इसे खुद ही बनाना चाहते हैं. करण जौहर अपनी कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के जरिए साउथ सिनेमा में भी पैर जमाना चाहते हैं.

Kill
सिर्फ बॉलीवुड में नहीं, साउथ में भी बनते हैं रीमेक: इस हिंदी फिल्म का बन रहा है साउथ रीमेक 2

Also read:अपनी ही फिल्म के साथ क्लैश करने वाले हैं ये टैलेंटेड एक्टर, जानिए कौन सी हैं वो दो फिल्में?

Also read:कौन सा था वो सीन, जिसे शूट करने में इस टैलेंटेड एक्टर को लगे 3 महीने? वजह जानकर होंगे आप भी हैरान

साउथ के दर्शकों के लिए खास

धर्मा प्रोडक्शंस की एक टीम पहले से ही इस रीमेक की तैयारी में जुटी है. यह रीमेक तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी. फिल्म की कहानी को साउथ की भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से बदल दिया जाएगा, ताकि वहां के दर्शकों को यह अपनी सी लगे.

फिल्म ‘किल’ का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

फिल्म ‘किल’ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है.रिलीज के पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 11 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली थी. इसके बाद के दिनों में भी फिल्म का प्रदर्शन शानदार रहा है और यह अभी भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनी हुई है.

करण जौहर की उम्मीदें

करण जौहर का मानना है कि साउथ रीमेक भी हिंदी फिल्म ‘किल’ की तरह ही सफल होगा.वह इस रीमेक को लेकर काफी उत्साहित हैं और इसे बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.

Also read:लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद लगे आरोपों पर अक्षय कुमार ने दिया बड़ा बयान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें