12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anant-Radhika Aashirwad Ceremony: ऐश्वर्या राय और रणवीर बाबा संग दिखी किम कार्दशियन

किम कार्दशियन को बॉलीवुड की दिवा ऐश्वर्या राय के साथ देखा गया. रणवीर सिंह भी इनके साथ नजर आए.

किम कार्दशियन और उनकी बहन क्लोई कार्दशियन अपने भारतीय आउटफिट के कारण से चर्चे में हैं. दोनों बहनों की सभी तस्वीरें फैन्स के बीच वायरल हैं और अब ऐश्वर्या राय के साथ एक नई फोटो देखने को मिली है. किम ने दोनों के कैमरे के लिए स्माइल करते हुए सेल्फी क्लिक की. इस अवसर के लिए, किम कार्दशियन ने एक कस्टम-मेड, स्टाइलाइज्ड और कढ़ाई वाली डस्टी रोज़ शीर साड़ी चुनी. ऐश्वर्या एक कढ़ाई वाले काले आउटफिट में दिखीं. सेल्फी को साझा करते हुए, किम ने लिखा, “रानी” और ऐश्वर्या को भी टैग किया. उन्होंने समारोह की सजावटों की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं.

Screenshot 2024 07 14 140249
Anant-radhika aashirwad ceremony: ऐश्वर्या राय और रणवीर बाबा संग दिखी किम कार्दशियन 4
Screenshot 2024 07 14 142120
Anant-radhika aashirwad ceremony: ऐश्वर्या राय और रणवीर बाबा संग दिखी किम कार्दशियन 5

सब्यसाची में लाजवाब लग रहे थे रणवीर

किम कार्दशियन की एक और तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. अनंत-राधिका के आशीर्वाद समारोह में किम को रणवीर सिंह के साथ देखा जा रहा है. फेमस फैशन क्रिटिक डाइट सब्या ने इंस्टाग्राम पर रणवीर और किम की तस्वीर ली, तस्वीर में रणवीर सब्यसाची की डिजाइन की हुई  आउटफिट पहने नजर आ रहे हैं, जबकि किम डस्टी रोज शीर साड़ी में नजर आ रही हैं.

Screenshot 2024 07 14 141311
Anant-radhika aashirwad ceremony: ऐश्वर्या राय और रणवीर बाबा संग दिखी किम कार्दशियन 6

निकल गई है अमेरिका के लिए

रविवार को किम अपने होटल से बाहर आते हुए देखी गई थीं, जबकि उनकी बहन ख्लोए भी उनके साथ थीं. उन्होंने अंबानी कार्यक्रम को अटेंड करने के बाद अमेरिका लौटने की योजना बनाई थी. किम ने काले वस्त्र पहने थे, जबकि ख्लोए ग्रे टॉप और काले पैंट्स में दिखीं। दोनों ने संग्लास भी पहने हुए थे.

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शामिल

आशीर्वाद समारोह में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, पत्नी लता, सलमान खान, शाहरुख खान, गौरी खान, सुहाना खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, करण जोहर, और माधुरी दीक्षित भी शामिल थे. आशीर्वाद समारोह शनिवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ था. अनंत और राधिका कि शुक्रवार को शादी हुई थी. 14 जुलाई को वेडिंग रिसेप्शन रहेगी.

Also Read- देसी कुड़ी बन अनंत-राधिका का दूसरा वेडिंग फंक्शन अटेंड करने पहुंचीं Kardashians Sisters

Also Read- The Kardashians पर दिखेगी अनंत-राधिका की शादी, किम कार्दशियन ने बोली ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें