लिएंडर पेस संग स्वर्ण मंदिर पहुंची किम शर्मा, तसवीरें शेयर कर लिखा- मैंने अभी तक…

किम शर्मा और लिएंडर पेस लगातार अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. अब दोनों की एकसाथ कुछ तसवीरें सामने आई हैं जिसमें वो स्वर्ण मंदिर में नजर आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2021 8:28 PM

किम शर्मा (Kim Sharma) और लिएंडर पेस (Leander Paes) लगातार अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. अब दोनों की एकसाथ कुछ तसवीरें सामने आई हैं जिसमें वो स्वर्ण मंदिर में नजर आ रहे हैं. किम अपने फैन्स के बीच अपनी ट्रैवल तस्वीरों के लिए जानी जाती हैं. वह अक्सर अपनी अद्भुत यात्रा की तसवीरें शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेती हैं. अब दोनों की ये तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

किम शर्मा ने स्वर्ण मंदिर के सामने पोज देते हुए कुछ तस्वीरें साझा कीं. किम को व्हाइट आउटफिट में देखा जा सकता है. उन्होंने सफेद लेगिंग के ऊपर एक ऑफ-व्हाइट कुर्ता पहना है और इसे एक सफेद दुपट्टे के साथ पेयरअप किया है. उन्होंने सफेद स्वेटर भी पहना है और इसके साथ बेज कलर की शॉल कैरी की है, जिस पर लाल रंग का डिज़ाइन बना है.

वहीं दूसरी तसवीर में वो लिएंडर पेस के साथ तसवीर खिंचवा रही हैं. उन्होंने पीले रंग का कुर्ता, सफेद पायजामा पहना हुआ है और इसे ब्राउन कलर के जैकेट के साथ पेयर किया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए किम ने लिखा, ‘मैंने अभी तक कहीं और ऐसा महसूस नहीं किया है. हमेशा स्वर्ण मंदिर में वापस जाने के लिए धन्य. वाहे गुरु.”

बता दें कि, किम शर्मा और लिएंडर पेस ने तब से रोमांस की अफवाहों को हवा दी है जब से दोनों को गोवा के एक रेस्टोरेंट में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते स्पॉट किया गया था. तभी से फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों डेट कर रहे हैं. पिछले दिनों ही दोनों को मॉर्निंग वॉक पर देखा गया था. दोनों की तसवीरों पर फैंस ने जमकर कमेंट किया था. फैंस कह रहे हैं डेटिंग कर रहे हैं तो कंफर्म कर दो.

Also Read: सुरभि चंदना ने स्टाइलिश साड़ी में शेयर की ग्लैमरस तसवीरें, एक्ट्रेस की इन अदाओं पर दिल हार बैठे फैंस, PHOTOS

किम शर्मा को उनकी फिल्म ‘मोहब्बतें’ के लिए जाना जाता है. वहीं लिएंडर पेस से पहले उनका नाम एक्टर हर्षवर्धन राणे के साथ जुड़ा था. किम शर्मा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और वो अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर करती रहती हैं.

Next Article

Exit mobile version