12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीर्ति कुल्हरी ने ‘Criminal Justice Behind Closed Doors’ में अपने डार्क व इंटेंस किरदार के बारे में कही ये बड़ी बात

kirti kulhari talks about upcoming film criminal justice behind closed doors relase on hotstar bud : एक्‍ट्रेस कीर्ति कुल्हरी हॉटस्टार प्रेज़ेंट्स 'क्रिमिनल जस्टिसः बिहाईंड क्लोज़्ड डोर' (Criminal Justice Behind Closed Doors) में अनु चंद्रा का किरदार निभा रही हैं, जिसने अपने पति की चाकू से हत्या करना कबूल किया है. पिछले साल क्रिमिनल जस्टिस की सफलता के बाद, हॉटस्टार स्पेशल्स प्रेज़ेंट्स क्रिमिनल जस्टिसः बिहाईंड क्लोज़्ड डोर्स की फ्रेंचाईज़ी में अगला चैप्टर लॉन्च कर रहा है.

एक्‍ट्रेस कीर्ति कुल्हरी हॉटस्टार प्रेज़ेंट्स ‘क्रिमिनल जस्टिसः बिहाईंड क्लोज़्ड डोर’ (Criminal Justice Behind Closed Doors) में अनु चंद्रा का किरदार निभा रही हैं, जिसने अपने पति की चाकू से हत्या करना कबूल किया है. पिछले साल क्रिमिनल जस्टिस की सफलता के बाद, हॉटस्टार स्पेशल्स प्रेज़ेंट्स क्रिमिनल जस्टिसः बिहाईंड क्लोज़्ड डोर्स की फ्रेंचाईज़ी में अगला चैप्टर लॉन्च कर रहा है.

इस सीरीज के सबसे चहेते किरदारों में से एक, माधव मिश्रा (पंकज त्रिपाठी) अपने करियर के सबसे मुश्किल केस के साथ वापस आ रहे हैं. मुख्य अभियुक्त अनु चंद्रा ने कबूल किया है कि उसने अपने पति और प्रतिष्ठित वकील- विक्रम चंद्रा की चाकू मारकर हत्या की है और वह कानून की नजर में अपराधी है. कई लोग मानते हैं कि यह ओपन-एंड-शट केस है, लेकिन अनु की चुप्पी और खुद का बचाव करने की अनिच्छा कई सवाल खड़ा कर रही है – क्या इस केस में कुछ ऐसा भी है, जो दिखाई नहीं दे रहा?

अपने किरदार के बारे में अभिनेत्री कीर्ति कुल्हरी ने कहा, ‘‘अनु चंद्रा एक जटिल महिला है, जिसके पास सबकुछ है. लेकिन वह अचानक अपने पति की चाकू से हत्या कर देती है और जेल चली जाती है. वह एक बेहतरीन घर से महिला कारावास में पहुंच जाती है, जहां पर अधिकांश कहानी चलती है. अनु चंद्रा का लुक बिल्कुल स्वाभाविक है, और शूट के लिए मैंने कोई मेकअप नहीं करने का फैसला किया. इससे मुझे किरदार की भावनाओं पर पूरी तरह से केंद्रित रहने में मदद मिली.’’

Also Read: सारा अली खान ने इन्‍हें बताया सबसे हॉट, आप भी देखें ये VIDEO

शो की अन्य कास्ट में प्रतिभाशाली कलाकार आशीष विद्यार्थी, जिशु सेनगुप्ता, शिल्पा शुक्ला, पंकज सारस्वत, अयाज़ खान, कल्याणी मुले, अजीत सिंह पालावत, खुशबू अत्रे, तीर्था मुर्बादकर आदि हैं. 8-पार्ट की इस ड्रामा सीरीज़ का निर्देशन बॉलिवुड के रोहन सिप्पी, अर्जुन मुखर्जी ने किया है और इसकी कहानी अपूर्वा असरानी ने लिखी है. यह सीरीज़ डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी पर 7 भाषाओं में 24 दिसंबर, 2020 को लॉन्च होगी.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें