Kishkindha Kaandam Box Office: 7 बजट पर कमाए 75 करोड़ से ज्यादा, सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद जल्द OTT पर आ रही ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर
मलयालम फिल्म किष्किंधा कांडम ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और अब जल्द ही OTT पर आने वाली है. इस फिल्म में बेहतरीन कलाकार हैं, जानिए कब और कहां देख सकते है इसको.
किष्किंधा कांडम बनी मलयालम बॉक्स ऑफिस की हिट
Kishkindha Kaandam Box Office: मलयालम सिनेमा में किष्किंधा कांडम का सफर एक जबरदस्त ब्लॉकबस्टर साबित हुआ. आसिफ अली और अपर्णा बालमुरली स्टारर इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. फिल्म का थिएट्रिकल रन अब खत्म हो चुका है, और इसका कुल कलेक्शन 75 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है. इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों ने खूब सराहा, जिससे इसे बड़ी सफलता मिली.
भारत में धांसू कलेक्शन
फिल्म की भारत में नेट कमाई 41.55 करोड़ रही जबकि इसका ग्रॉस कलेक्शन 49.02 करोड़ तक पहुंच गया. इसके इलावा, फिल्म ने ओवरसीज में भी अच्छी कमाई की, जिसका नंबर 27.50 करोड़ हुआ. कुल मिलाकर, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 76.52 करोड़ की कमाई की है, जो इसे ब्लॉकबस्टर बनाता है. फिल्म का बजट महज 7 करोड़ था, और इस तरह इसे इतिहास की सबसे ज्यादा रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट वाली फिल्मों में गिना जा सकता है.
किष्किंधा कांडम का कलेक्शन ब्रेकडाउन
अगर फिल्म के कलैक्शन को ब्रेकडाउन करे तो फिल्म की भारत से नेट कमाई 41.55 करोड़ रही वही ग्रॉस नंबर में ये कमाई 49.02 करोड़ रही, ओवरऑल ओवरसीज ग्रॉस ka नंबर 27.50 करोड़ रहा वही वर्ल्डवाइड ग्रॉस ki बात करे तो ये 76.52 करोड़ रहा.
रिटर्न और सक्सेस रेट
फिल्म के बजट 7 करोड़ के मुकाबले 41.55 करोड़ की नेट कमाई के साथ, फिल्म का रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट 34.55 करोड़ रहा. यह फिल्म न केवल मलयालम बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली फिल्मों में शुमार हुई, बल्कि यह जल्द ही एक OTT रिलीज के लिए भी तैयार है.
किष्किंधा कांडम का OTT रिलीज
आसिफ अली और अपर्णा बालामुरली की यह फिल्म 1 नवंबर, 2024 को डिजनी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम के लिए अवेलेबल होगी.दिनजिथ अय्यथन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विजयराघवन, अशोकन और जगदीश भी अहम भूमिकाओं में हैं. किष्किंधा कांडम के OTT पर आने से इसे एक नई ऑडियंस मिलने की उम्मीद है, जो इसे सिनेमाघरों में देखने से चूक गए थे.