20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kishkindha Kaandam Box Office: सिर्फ 7 करोड़ के बजट में बनी इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर मलयालम फिल्म ने मुंज्या को छोड़ा पीछे

मलयालम फिल्म किष्किन्धा काण्डम् ने छोटे बजट में बड़ी कमाई की है. ये फिल्म मुंज्या को प्रॉफिट के मामले में पीछे छोड़ते हुए 2024 की आठवीं सबसे प्रॉफिटेबल फिल्म बन चुकी है.

इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

Kishkindha Kaandam Box Office: 2024 की सबसे बड़ी सप्राइज हिट्स में से एक किष्किन्धा कांडम ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. ये मलयालम साइकोलॉजिकल थ्रिलर हर दिन नए रिकॉर्ड्स बना रही है. सिर्फ 7 करोड़ के लो बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक 26.45 करोड़ कमा लिए हैं और  20% का प्रॉफिट हासिल किया है. 

दूसरे सोमवार की गिरावट, लेकिन अभी भी मजबूत पकड़

12वें दिन यानी 23 सितंबर को, फिल्म ने लगभग 1.6 करोड़ की कमाई की, जो कि इसके दूसरे संडे के 4.25 करोड़ के मुकाबले थोड़ी कम थी. हालांकि, दूसरे वीकेंड में फिल्म ने 10.7 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया. फिल्म की रिलीज के बाद से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, खासकर तब जब इसका मुकाबला टॉवीनो थॉमस की अजयनते रंदम मोशनाम जैसी फिल्मों से हो रहा था.

Kishkindha Kaandam Box Office
Kishkindha kaandam

प्रॉफिट में पीछे छोड़ा मुंज्या को

फिल्म ने प्रॉफिट के मामले में अब मुंज्या जैसी हॉरर-कॉमेडी को भी पीछे छोड़ दिया है और 2024 की आठवीं सबसे प्रॉफिटेबल फिल्म बन गई है. इसका सबसे बड़ा दिन दूसरा संडे रहा, जब फिल्म ने 4.25 करोड़ की कमाई की, जो अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाला दिन साबित हुआ.

कम बजट और बड़े मुनाफे का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

इस मलयालम थ्रिलर का बजट 5 से 7 करोड़ के बीच था, और इसने सिर्फ 12 दिनों में 19.45 करोड़ का मुनाफा कमा लिया है. इसका मतलब फिल्म ने अपने बजट का करीब 277.87% प्रॉफिट निकाला है, जो कि बड़ी बजट फिल्मों के लिए भी एक बड़ा आंकड़ा है.

Also read:3 करोड़ की फिल्म ने किया कमाल, कमाया 136 करोड़, अब ओटीटी पर भी मचाई धमाल

Also read:बॉक्स ऑफिस पर धमाल: मलयालम फिल्मों का जादू, बॉलीवुड को दी टक्कर

Also read: अनप्रेडिक्टेबल कहानी और डर का सच्चा खेल, 2024 की बेस्ट थ्रिलर में से एक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें